Operation Sindoor: ' दुश्मन देश पाकिस्तान की फौज को भारतीय सेना ने घुटनों पर ला दिया', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की और सैनिकों व डॉक्टरों की सेवा भावना की तुलना की। जानिए उनके बयान के प्रमुख बिंदु।

Rajnath Singh
Rajnath Singh- फोटो : SOCIAL MEDIA

Rajnath Singh On Operation Sindoor:  लखनऊ के गोमती नगर स्थित डॉ. केएनएस मेमोरियल अस्पताल की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत की रक्षा रणनीति और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने न केवल भारतीय सेना की प्रशंसा की, बल्कि उन्हें एक कुशल सर्जन की तरह बताते हुए डॉक्टरों और सैनिकों के बीच समानताओं को भी रेखांकित किया।

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की, जिसके तहत पाकिस्तान की सरज़मीं पर मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल प्रहार किया गया। इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेनाओं ने एक कुशल डॉक्टर और सर्जन की तरह काम किया है। जैसे एक कुशल सर्जन जहां बीमारी की जड़ मौजूद होती है वहीं अपने औजारों का इस्तेमाल करता है वैसे भारतीय सेनाओं ने भी बड़ी precision के आतंकवाद  की जड़ों पर अपने हथियारों का इस्तेमाल किया है। मगर जैसा कि पाकिस्तान की आदत है कि वह जल्दी मानता नहीं है। उसने भारत की ज़मीन पर हमले करने के प्रयास करने प्रारम्भ किए, आम नागरिकों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया। मंदिर, गुरुद्वारों और गिरजाघरों पर निशाना बनाया गया। उसके जवाब में भारतीय सेनाओं ने जो कारवाई की है, उसने पाकिस्तान की फौज को घुटनों पर ला दिया।

पाकिस्तान में मौजूद आतंकवाद के ठिकानों पर ही प्रहार

 हमारी जवाबी करवाई में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकवाद के ठिकानों पर ही प्रहार किया जाये और उनकी  सिविल पॉपुलेशन को इससे दूर रखा जाये। एक कुशल सर्जन की भांति भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन किया है, इसके लिए मैं उन्हें बहुत बहुत बधाई देता हूँ और उनका अभिनंदन करता हूं। 

साथियों, यह आप सबने भी महसूस किया होगा होगा कि  सैनिक और डॉक्टर दोनों के काम और प्रतिबद्धता में काफ़ी समानताएं हैं। दोनों ही आम नागरिकों की रक्षा करते हैं। एक स्वास्थ्य की रक्षा करता है और दूसरा राष्ट्र की रक्षा करता है। दोनों का डिसिप्लिन और ट्रेनिंग बड़ा ही कठोर होता है। दोनों को बड़ी नाजुक परिस्थिति में बड़े निर्णय लेने होते हैं। दोनों ही किसी भी emergency के लिए हमेशा तैयार होते हैं। 

भारतीय सेनाओं का पराक्रम ऑपरेशन सिंदूर

राजनाथ सिंह ने कहा कि इस देश की जनता ने यदि हाल में भारतीय सेनाओं का पराक्रम ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा है तो हमारे डॉक्टर्स और सर्जन्स का साहस और उनकी प्रतिबद्धता को पूरे देश ने कोविड महामारी के दौरान देखा है। सैनिकों की भांति हमारे डॉक्टर्स भी अपनी ड्यूटी, अपने साहस और देश एवं समाज की सेवा के लिए जाने जाते हैं और सम्मान पाते हैं।