बहनों के बीच 'मुन्ना' बने सीएम नीतीश, रक्षाबंधन पर लाडले भाई निशांत को राखी बांधने यहां से पहुंची बहनें, जानिए मुख्यमंत्री की कितनी बहन हैं

सीएम आवास यानी एक अणे मार्ग में सीएम नीतीश कुमार की बहनें और उनके बेटे निशांत कुमार बहनें उन्हें राखी बांधने आई.

CM Nitish
CM Nitish - फोटो : news4nation

Nitish Kumar: रक्षाबंधन पर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत पूरी तरह से परिवार के लोगों के बीच खुशियां मानते दिखे. सीएम आवास यानी एक अणे मार्ग में सीएम नीतीश कुमार की बहनें और उनके बेटे निशांत कुमार बहनें उन्हें राखी बांधने आई. बहनों के बीच सीएम नीतीश भी 'मुन्ना' ही बने दिखे. राखी बंधवाते और मिठाई खाते नीतीश कुमार बहनों के बीच ख़ुशी ख़ुशी रक्षाबंधन मानते दिखे. दरअसल, सीएम नीतीश के परिवार के लोग उन्हें मुन्ना कहते हैं. ऐसे में मुन्ना अपने परिवार के लोगों, खासकर बहनों के बीच मुन्ना के रूप में दिखे. 

सीएम नीतीश की तीन बहनें हैं.  नीतीश कुमार की बहनों का नाम उषा देवी, प्रभा देवी और इंदु देवी है. तीनों आयु में नीतीश कुमार से छोटी हैं. उनकी एक बहन बिहार शरीफ में रहती हैं. ऐसे में तीनों बहनें अपने लाडले भाई को राखी बांधने सीएम आवास आई और नीतीश कुमार भी बहनों के बीच मुन्ना के अंदाज में कुर्सी पर बैठककर राखी बंधवाते दिखे. छोटी बहनों और परिवार के लोगों ने नीतीश कुमार से इस शुभ अवसर पर आशीर्वाद भी लिया. 

निशांत ने इनसे बंधाई राखी 

नीतीश कुमार के एकलौते बेटे निशांत की भले को कोई सगी बहन नहीं है, लेकिन उन्हें राखी बांधने उनकी कजिन बहनें सीएम आवास आई. रक्षाबंधन पर बीभा सिंह, ज्योत्स्ना कुमारी और सुनीता कुमारी अपने भाई निशांत को राखी बांधी. निशांत को बहनों ने मिठाई खिलाई तो प्यार जताते हुए निशांत ने भी अपने हाथों से बहनों का मुंह मीठा कराया.

राखी बंधवाने और मिठाई खाने के बाद नीतीश कुमार ने परिवार के लोगों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई. वहीं उनके बेटे निशांत ने भी फैमिली फोटो क्लिक करवाई. साथ ही अपनी बुआ के पैर भी छुए और उनका आशीर्वाद लिया.