Bihar Budget 2025 : विधानसभा पहुंचे सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव, हाथों में तिरंगा लेकर सदन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, भारी बवाल

Bihar Budget 2025 : सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा पहुंच गए हैं। सदन के बाहर हाथों में झंडा लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है।...

बजट सत्र
opposition protested outside the house with flags- फोटो : reporter

Bihar Budget 2025 : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज 14वां दिन है। थोड़ी देर में सदन की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। सदन की कार्यवाही शुरु होने के पहले सदन के बाहर विपक्ष का भारी बवाल जारी है। हाथों में झंडा लेकर विपक्ष के नेता बवाल कर रहे हैं। वहीं विपक्ष के हंगामे के बीच सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव सदन मे पहुंच गए हैं। विपक्ष के द्वारा सीएम नीतीश पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है। जिसको लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन जारी है।

सीएम नीतीश दें इस्तीफा, लागू हो राष्ट्रपति शासन

राजद विधायक मुकेश रौशन हाथों में तिरंगा और पोस्टर लेकर सदन के बाहर हंगामा कर रहे हैं। राजद विधायक ने सीएम नीतीश से इस्पीफे की मांग करते हुए कहा कि सीएम नीतीश को मांफी मांगनी चाहिए। राजद विधायक ने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, नीतीश कुमार मांफी मांगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर कार्रवाई होना चाहिए। नीतीश कुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं है, उनको हटा के बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए। सीएम नीतीश का व्यवहार देख के लगता है कि उनका मानसिक स्थिति खराब हो गया है।  

NIHER

क्या है राष्ट्रगान रुकवाने का मामला?

दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में सीएम के मंच पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान बजाया जाना था, लेकिन उन्होंने इसे शुरू होने से पहले ही रुकवा दिया। सीएम ने मंच से इशारे में कहा, "पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं, फिर शुरू कीजिएगा।" मुख्यमंत्री का संकेत मिलते ही मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान बंद करा दिया। इसके बाद नीतीश कुमार स्टेडियम का चक्कर लगाने के लिए निकल गए।

Nsmch

लौटकर फिर बजा राष्ट्रगान, लेकिन सीएम अभिवादन में रहे व्यस्त

स्टेडियम का चक्कर लगाने के बाद सीएम वापस मंच पर लौटे और दोबारा राष्ट्रगान बजाया गया। इस दौरान भी नीतीश कुमार हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे। प्रधान सचिव दीपक कुमार ने जब यह देखा तो सीएम को सावधान मुद्रा में खड़े होने का इशारा किया, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे नजरअंदाज करते हुए पत्रकारों की ओर देख प्रणाम करना जारी रखा।

विपक्ष ने इसे बताया राष्ट्रगान का अपमान

इस घटना को लेकर विपक्ष ने मुख्यमंत्री पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है। विपक्षी दलों ने ऐलान किया है कि वे शुक्रवार को विधानसभा में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे और सरकार को घेरेंगे। इसके अलावा, बिहार में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था को लेकर भी विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा कर सकता है।

पटना से रंजन और अभिजीत की रिपोर्ट

Editor's Picks