Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक खत्म, 26 एजेंडों पर लगी मुहर, इनको मिली बड़ी सौगात
Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई बैठक में 26 एजेंडों रक मुहर लगी। सीएम नीतीश ने इस बैठक में रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पढ़िए आगे...

कैबिनेट बैठक में 26 एजेंडों पर लगी मुहर - फोटो : social media
Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 26 एजेंडों पर मुहर लगी है। चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने आज बिहारवासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम नीतीश ने 26 एजेंडों को स्वीकृत किया है जिसमें उद्योग विभाग से जुड़े अहम फैसले लिए गए हैं।
बिहार में नया औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 लागू
बिहार सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार देने के लिए नया औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 (BIPPP-2025) लागू कर दिया है। इस पैकेज के तहत निवेश करने वाले उद्यमियों को ब्याज, कर, पूंजीगत सब्सिडी, निर्यात सहित कई क्षेत्रों में राहत मिलेगी।