Bihar News: अभी अभी सीएम नीतीश ने बुलाई बड़ी बैठक, कई अधिकारी मौजूद, बड़ा फैसला होगा
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी अभी सचिवालय पहुंचे हैं। सीएम नीतीश बाढ़ से पूर्व आपदा प्रबंधन विभाग की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। सीएम नीतीश के साथ कई अधिकारी मौजूद हैं।

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को एक्शन मोड में दिखे। सीएम नीतीश ने बड़ी बैठक बुलाई है। सीएम नीतीश सुबह सुबह सचिवालय पहुंचे। जानकारी अनुसार सीएम नीतीश बाढ़ से पूर्व आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा की गई तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। सीएम नीतीश बाढ़ से पूर्व उससे बचाव की तैयारी में जुट गए हैं। सीएम नीतीश आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।
सीएम नीतीश ने बुलाई बैठक
सीएम नीतीश के साथ बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय चौधरी, आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री के साथ साथ आपदा विभाग के कई अधिकारी और मुख्य सचिव मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ से पूर्व आपदा प्रबंधन के द्वारा जो तैयारी की जाती है उसका फीडबैक लेंगे। अधिकारियों से बातचीत करेंगे। सूत्रों की मानें तो आपदा विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री को एक फिल्म भी दिखाई जाएगी जिसमें तैयारी किस तरीके से किया गया है उसको दिखाया जाएगा।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट