Rail News : बिहार-झारखंड के रेल यात्री ध्यान दें ! 12 दिनों तक बाधित रहेगा साउथ बिहार एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनों का परिचालन
Rail News : बिहार और झारखंड के यात्रियों के लिए मंगलवार से अगले 12 दिनों तक यात्रा में बाधा आएगी. इसका कारण साउथ बिहार एक्सप्रेस जो आरा से दुर्ग तक जाती है उसका परिचालन टाटानगर के लिए नहीं होना है.

Rail News : बिहार के यात्रियों के लिए मंगलवार से झारखंड सहित छतीसगढ़ सफर मुश्किलों भरा हो गया है. इसकी वजह साउथ बिहार एक्सप्रेस का 12 दिनों तक टाटानगर स्टेशन नहीं जाना है. इतना ही नहीं पुरी–ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन भी अगले 12 दिनों तक बाधित रहेगा जिस कारण हजारों यात्रियों को दिक्कत होगी. रेलवे ने जानकारी दी है कि गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच होने वाले लाइन ब्लॉक के कारण इन दोनों ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. ट्रैक मेंटेनेंस के चलते यह परेशानी होगी.
रेलवे के मुताबिक, साउथ बिहार एक्सप्रेस आरा से 20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून को, जबकि दुर्ग से 24, 31 मई और 7, 14, 21, 28 जून को टाटानगर नहीं पहुंचेगी. इसी तरह, उत्कल एक्सप्रेस पुरी से 20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून, जबकि ऋषिकेश से 22, 29 मई और 1, 8, 15, 22, 29 जून को टाटानगर नहीं आएगी.
इन ट्रेनों का संचालन अब वैकल्पिक मार्ग से होगा, जिसमें वे कटक, संबलपुर और झारसुगुड़ा होते हुए चलेंगी. इससे टाटानगर होकर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी असुविधा होगी.