LATEST NEWS

Bihar News: होली के दूसरे दिन पटना की सड़कों पर निकले सीएम नीतीश, इन नेताओं के घर पहुंचे, सियासी हलचल तेज

Bihar News: सीएम नीतीश होली के दूसरे दिन सुबह सुबह सीएम आवास से निकल गए। नीतीश कुमार ने जदयू के कई नेताओं से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और सभी को होली की शुभकामानएं दी।

cm nitish
CM Nitish met JDU leaders- फोटो : Reporter

Bihar News:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज होली के अवसर पर कई मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के आवास पर पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

मंत्री अशोक चौधरी से की मुलाकात

सबसे पहले, मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर गए। जहां उन्होंने उनके परिवार को होली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद वे प्रधान सचिव दीपक कुमार के घर पहुंचे और उनके परिवार के साथ भी त्योहार की शुभकामनाएं साझा कीं।

वरिष्ठ नेताओं के आवास भी पहुंचे

नीतीश कुमार पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर भी पहुंचे। उन्होंने उनका हालचाल जाना और उन्हें होली की बधाई दी। इसके बाद वे वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र यादव के घर गए और वहां कुछ समय बिताया।

जदयू नेताओं से मिले सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री का अगला पड़ाव मंत्री विजय चौधरी का आवास रहा। जहां उन्होंने चौधरी और उनके परिवार के साथ त्योहार की खुशियां साझा कीं। पूरे दिन मुख्यमंत्री पटना में विभिन्न मंत्रियों और अधिकारियों के घरों पर जाते रहे और लोगों से मुलाकात करते रहे। मुख्यमंत्री का यह दौरा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि उन्होंने अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से मिलकर सौहार्द का संदेश दिया।

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट

Editor's Picks