CM Nitish News: CM नीतीश के साथ क्या कर दिया इन चार पुलिस वालों ने..नौकरी से हीं कर दिया गया निलंबित..खाकी वर्दी वालों में हड़कंप..
CM Nitish News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के साथ बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद आईजी ने त्वरित एक्शन लेते हुए 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

CM Nitish News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 4 पुलिसकर्मियों के संस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के दौरान सुरक्षा में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है। दरअसल, चुनावी साल में सीएम नीतीश प्रदेश भ्रमण कर अगल अगल जिलों को बड़ी सौगात दे रहे हैं। इसी कड़ी में बड़ी लापरवाही सामने आई है।
जाम में फंसी सीएम नीतीश की कार
जानकारी अनुसार पटना के दीदारगंज-फतुहा फोरलेन पर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के दौरान भारी जाम लग गया। दरअसल, मुख्यमंत्री का काफिला मोकामा दौरे पर निकला था और वायरलेस पर लगातार सूचना प्रसारित की जा रही थी। बावजूद इसके फतुहा थाना क्षेत्र में ट्रैफिक को समय पर नहीं रोका गया। नतीजतन, सीएम का काफिला जाम में फंस गया और स्थिति संभालने के लिए आनन-फानन में जाम हटवाया गया।
4 पुलिसकर्मी निलंबित
वहीं दीदारगंज फोरलेन पर वाहनों को रोकने में चूक के बाद फतुहा के अपर थानेदार धर्मेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, इसी थाने में तैनात एसआई पवन कुमार, एएसआई अंजली कुमारी और सिपाही दीपक कुमार को भी सस्पेंड किया गया है। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए आईजी जितेंद्र राणा ने बड़ी कार्रवाई की है।
अपर थानेदार पर कई गंभीर आरोप
धर्मेंद्र कुमार पर काफिले के दौरान सुरक्षा चूक के अलावा गंभीर मामलों में वारंट जारी न करने, स्पीडी ट्रायल के लिए कुख्यात अपराधियों की लिस्ट तैयार न करने और जांच में लापरवाही बरतने जैसे आरोप भी लगे थे। इन सभी बिंदुओं को देखते हुए आईजी जितेंद्र राणा ने उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की। दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीदारगंज से मोकामा दौरे पर गए थे। इसी दौरान दीदारगंज फोरलेन पर जब उनका काफिला गुजरा तब सामान्य वाहनों को नहीं रोका गया था। इस सुरक्षा चूक ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी।
आईजी ने की कार्रवाई
आईजी जितेंद्र राणा गुरुवार को फतुहा एसडीपीओ वन के तहत आने वाले थानों की केस समीक्षा करने पहुंचे। करीब चार घंटे तक चली समीक्षा बैठक में कई गंभीर खामियां सामने आईं। उन्होंने बताया कि दीदारगंज क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर कई संगीन घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन थाने में एक भी मामला दर्ज नहीं पाया गया। गंभीर मामलों में वारंट की कार्रवाई भी लंबित थी। इस लापरवाही पर दीदारगंज के थानेदार रणवीर कुमार और फतुहा एसडीपीओ वन अवधेश कुमार को कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी किया गया है।