Crime News:होटल में नशीला पदार्थ, फिर निर्वस्त्र वीडियो, 10 लाख की डिमांड, पीड़ित ने आरोपी पकड़ा

Crime News: गैंग के सदस्य ने फेसबुक फ्रेंडशिप के जरिए युवक को जाल में फंसाया और होटल बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया।

 Crime News:होटल में नशीला पदार्थ, फिर निर्वस्त्र वीडियो, 10
होटल में नशीला पदार्थ, फिर निर्वस्त्र वीडियो, 10 लाख की डिमांड, पीड़ित ने आरोपी पकड़ा- फोटो : NEWS 4 NATION

Crime News:एक हनीट्रैप ब्लैकमेलिंग गैंग का पर्दाफाश हुआ है। गैंग के सदस्य ने फेसबुक फ्रेंडशिप के जरिए युवक को जाल में फंसाया और होटल बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद युवक से पहले छह लाख और फिर दस लाख रुपये की मांग की गई।

पीड़ित ने बताया कि उसे आगरा में टीपी नगर स्थित होटल में बुलाया गया, जहां युवक और युवती ने मिलकर उसे बेहोश कर दिया। होश में आने पर धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए तो युवती रेप केस लिखवा देगी। इस बीच पीड़ित के घर पर कानूनी नोटिस भी भेजा गया, जिसमें लिखा था कि मथुरा की युवती ने समझौते के लिए दस लाख रुपये की डिमांड की है।

बुधवार को पीड़ित अपने भाई के साथ दीवानी अधिवक्ता से मिलने पहुंचा, तभी आरोपित उसका पीछा करते हुए वहां पहुंच गया और फोन पर धमकाने लगा। इसी बीच पीड़ित और उसके भाई ने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। आरोपी हरियाणा के जींद का रहने वाला है और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, इस गैंग के तार होटल के कुछ छोटे कर्मचारियों से भी जुड़े हैं। इससे पहले टूंडला के एक युवक को भी इसी तरह फंसाकर पांच लाख की डिमांड की गई थी। उस केस में पुलिस ने युवती और अधिवक्ता को जेल भेजा था।

फिलहाल इस मामले में देर रात तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था, लेकिन यह घटना आगरा में सक्रिय हनीट्रैप-फिरौती नेटवर्क का बड़ा खुलासा करती है।