Bihar News: सीएम नीतीश आज जाएंगे दिल्ली, भाजपा के इन बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात, अचनाक क्यों बना प्लान, जानिए?

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली जाने वाले हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद अचानक सीएम नीतीश के दिल्ली जाने का प्लान बना है। दिल्ली दौरे पर सीएम कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे।

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश आज जाएंगे दिल्ली - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली जाएंगे। सीएम नीतीश का दिल्ली जाने का प्लान अचानक बना है। जिससे सियासी हलचल तेज हो गई। दरअसल, आज सुबह सुबह सीएम नीतीश से मिलने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सीएम आवास पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और भाजपा एमएलसी भी मौजूद रहे। वहीं इस मुलाकात के बाद अचानक खबर सामने आई कि सीएम नीतीश आज दिल्ली जाएंगे। जिससे सियासी गतिविधि तेज हो गई है। 

सीएम नीतीश आज जाएंगे दिल्ली 

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सीएम नीतीश के दिल्ली जाने का कार्यक्रम अचानक बना है। ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सीएम नीतीश दिल्ली में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्षण से भी मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर भाजपा के कई बड़े नेताओं से भी उनकी मुलाकात होगी। 

भाजपा के बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात 

जानकारी मिल रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी सीएम नीतीश भाजपा के बड़े नेताओं से चर्चा कर सकते हैं। सीएम नीतीश का दिल्ली दौरा अहम माना जा रहा है। इस दौरान कई अहम फैसले हो सकते हैं। सीएम नीतीश के इस दौरे को लेकर सियासी हलचल तेज है। 

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट