20 साल में बिहार में सिर्फ शहरों का हुआ विकास, ग्रामीण इलाकों में नहीं हुआ सुधार, चचरी पुल के उद्घाटन पर सीएम नीतीश पर बरसे मुकेश सहनी

Patna - सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के नहरवार पंचायत स्थित नहरवार और मैंना गांव को जोड़ने वाली सड़क पर विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं और मुखिया प्रतिनिधि नंदन यादव द्वारा चचरी पुल का निर्माण कराया गया। आज इसका उद्घाटन वीआईपी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने किया।
वीआईपी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कार्यकर्ताओं के इस प्रयास पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि कार्यकर्ताओं ने आज चचरी पुल का निर्माण कर जनता को सुविधा मुहैया कराया है। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को स्थानीय लोगों द्वारा हल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 20 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उनका विकास कार्यक्रम सड़कों के आसपास और शहरों तक ही सीमित रह सका। गांव में जहां देश की आत्मा बसती है, वहां के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। आज इस पुल के निर्माण के साथ लोगों को अब एक दूसरे गांव में जाने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि तीन महीने में यह सरकार बदलने वाली है। अब प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यहां पुल का निर्माण कराया जाएगा, जिससे लोगों को फिर से चचरी का पुल नहीं बनाना पड़े।