Patna police - पटना के कोतवाली सहित सात थानों में हुई थानाध्यक्ष की नियुक्ति, देखें लिस्ट

Patna police - पटना के कोतवाली सहित सात थानों में हुई थानाध्
पटना के सात थानों में नए थानाध्यक्ष- फोटो : अनिल कुमार

Patna - पटना के कोतवाली सहित सात थानों में थानाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। पिछले दिनों जोनल ट्रांसफर के कारण इन थानों के थानाध्यक्ष का ट्रांसफर कर दिया गया था। जिसके बाद थानाध्यक्षों के पद रिक्त  पड़े थे।

आज गृह विभाग ने पटना के इन थानों में थानाध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। इनमें  कोतवाली थाना अध्यक्ष में जनमेजय राय, प्रमोद कुमार को थाना अध्यक्ष गर्दनीबाग, पल्लव को बुद्धा कॉलनी थाना अध्यक्ष बने, जितेंद राणा कोहवाईअड्डा थाना अध्यक्ष, आलोक कुमार को धनरुआ थाना अध्यक्ष, रौशनी कुमारी को चित्रगुप्त थानां तो रंजीत कुमार को बिहटा थाना अध्यक्ष बनाया गया है। 

इनमें प्रमोद कुमार, रणजीत कुमार जनमेजय राय, पल्लव और जितेंद्र राणा पटना पुलिस केंद्र में पदस्थापित थे। जबकि आलोक कुमार चित्रगुप्त नगर, रोशनी कुमारी विशिष्ट आसूचना इकाई में कार्यरत थे।

Report - anil kumar