Bihar News: दिल्ली में 4 बिहारियों की मौत पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान
Bihar News: राजधानी दिल्ली में 4 बिहारियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। सीएम नीतीश ने 4 बिहारियों की मौत पर शोक जताया है। साथ ही मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Bihar News: देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिन भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सीएम नीतीश ने इनकी मौत पर संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है। दरअसल, गयाजी जिले के इमामगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत झिकटिया के वार्ड नंबर 12 के महादलित गांव चपरि के एक व्यस्क और तीन बच्चों की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गयी है। सभी लोग मंगलवार को दिल्ली जाने वाली बस से दिल्ली पहुंचे थे। बुधवार को दिल्ली निजामुद्दीन उतरकर सभी हरियाणा रेवाड़ी के लिए एक छोटे पिकअप से मज़दूरी करने जा रहे थे। इसी बीच द्वारका सेक्टर 23 के पास पिकअप का टायर फट गया और पिकअप पलट गया।
सड़क हादसे में 4 की मौत
जानकारी अनुसार इस पिकअप में करीब 30 मज़दूर सवार थे। जिसमें एक वयस्क मजदूर के साथ तीन बच्चे की मौत बताई जा रही है। वहीँ 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतक मजदूर की पहचान बिहार राज्य के गयाजी ज़िला के इमामगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत झिकटिया के चपरि गांव के (1) रणजीत कुमार पिता फेकू माँझी उम्र करीब 26 वर्ष है, इसके अलावा तीन बच्चे हैं। (2) लक्ष्मीनिया कुमारी पिता रणजीत भारती (3) शीशम कुमारी पिता राजेश भारती उम्र करीब 7 वर्ष। (4) गौरव कुमार पिता संजय माँझी उम्र 7 वर्ष है।
सीएम नीतीश ने जताया शोक
वहीं सीएम नीतीश ने दिल्ली के द्वारिका सेक्टर-23 में हुई सड़क दुर्घटना में बिहार के गया के रहने वाले 4 लोगों की दु:खद मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवारजनों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देशित किया है कि मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके मूल निवास तक पहुंचाने एवं घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करें।
मजदूरी के लिए हरियाणा जा रहे थे मृतक
मृतक के परिजन एवं गांव के लोगों ने बताया कि बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में मज़दूरी के लिए हरियाणा रेवाड़ी करीब 30 मजदूर पूरे परिवार के साथ जा रहे थे। बुद्धवार को दिल्ली द्वारका सेक्टर 23 इलाके में छोटा हाथी पलटने से एक मजदूर रंजीत भारती समेत तीन बच्चे की मौत हो गई। जिसमें करीब करीब दो दर्जन मजदूर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि छोटा हाथी पिकअप का टायर फटने से यह घटना घटी है। इस तरह की सूचना मिलते ही चपरि महादलित गांव में कोहराम मच गया। पूरा गांव में मातम सा छा गया।