Bihar News: सीएम नीतीश आज किसानों को देंगे बड़ी सौगात, सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, कई योजनाओं शुरुआत, 'कृषि मोबाइल ऐप' की लॉन्चिंग

Bihar News: सीएम नीतीश आज किसानों को बड़ी सौगात देंगे। सीएम 315 प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देंगे। साथ ही आज बिहार कृषि मोबाइल ऐप की भी लॉन्चिंग की जाएगी।

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश देंगे नियुक्ति पत्र - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 मई यानी सोमवार को प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात देंगे। सीएम नीतीश के इस पहल से बिहार में कृषि क्षेत्र को नई ताकत  मिलेगी। साथ ही सीएम नीतीश 315 प्रखंड अद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे। वहीं  इस दौरान कृषि मोबाइल ऐप की भी लॉन्चिंग की जाएगी। दरअसल, आज पटना स्थित कृषि भवन परिसर में राज्य के कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने वाले कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारंभ सीएम नीतीश करेंगे। 

315 प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को देंगे नियुक्ति

इस अवसर पर वे 315 नवचयनित प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। जिनमें से 150 महिलाएं हैं। इसके साथ ही वे कृषि से संबंधित कई योजनाओं की नींव भी रखेंगे और नई पहलों की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री भोजपुर जिले के आरा में 144.72 करोड़ रुपये की लागत से कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना का कार्यारंभ करेंगे। यह महाविद्यालय राज्य में कृषि अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि साबित होगा, जिससे कृषि तकनीक और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

'बिहार कृषि' मोबाइल ऐप का शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री 62 अनुमंडल स्तर पर नए कृषि भवनों के निर्माण का शिलान्यास भी करेंगे। इन भवनों से किसानों को योजनाओं की जानकारी और सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मौके पर 'बिहार कृषि' मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ करेंगे। यह ऐप किसानों के लिए एक डिजिटल पासबुक की तरह कार्य करेगा। जिसमें उन्हें सभी लाभ, अनुदान, आवेदन की स्थिति, भुगतान आदि की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी। इसके अतिरिक्त, ऐप में मौसम पूर्वानुमान, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसलों के बाजार मूल्य, पौधा संरक्षण सलाह और 'बिहार कृषि रेडियो' जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे।

Nsmch
NIHER

खरीफ महाअभियान 2025 का होगा शुभारंभ

मुख्यमंत्री सोमवार को खरीफ महाअभियान 2025 की शुरुआत भी करेंगे। इस मौके पर वे किसान जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये वाहन राज्य भर में किसानों को खेती की आधुनिक तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी मौजूद रहेंगे।

किसान बनेंगे आत्मनिर्भर 

कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह पूरा आयोजन राज्य सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत कृषि क्षेत्र को तकनीकी, संस्थागत और डिजिटल रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। उनके अनुसार, ऐप और नई संस्थाएं किसानों को योजनाओं की पहुंच और लाभ के मामले में आत्मनिर्भर बनाएंगी।