LATEST NEWS

Bihar Teacher News: इन शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, सीएम नीतीश होली के पहले देंगे बड़ी सौगात, झूम उठाएंगे बिहार के मास्टर साहब

Bihar Teacher News: सीएम नीतीश होली के पहले इन शिक्षकों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पूरी खबर क्या है आइए जानते हैं...

बिहार शिक्षक
CM Nitish give appointment letters- फोटो : news4nation

Bihar Teacher News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 मार्च को शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। जिसमें लगभग 10,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे। शिक्षा विभाग ने बुधवार को सभी जिलों के पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम की तैयारी के निर्देश दे दिए हैं। सीएम नीतीश टीआरई 3 में पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। होली से पहले इन अभ्यर्थियों को सीएम के द्वारा बड़ी सौगात मिलेगी। 

8 जिलों के अभ्यर्थी पटना में होंगे शामिल

जानकारी अनुसार पटना में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद और नालंदा के अभ्यर्थी भाग लेंगे। वहीं, राज्य के अन्य 30 जिलों में भी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किए जाएंगे। इन शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिसके बाद इन्हे नियुक्ति पत्र सौंपी जा रही है। 

TRE 3.0 से चयनित शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

बता दें कि, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित TRE 3.0 परीक्षा के तहत चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद वे अपने-अपने स्कूलों में योगदान देंगे। जानकारी अनुसार कुल 66 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। नियुक्ति पत्र पाने वाले 66,000 शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय: 21,911 शिक्षक, मध्य विद्यालय: 16,989 शिक्षक, माध्यमिक विद्यालय: 15,250 शिक्षक और उच्च माध्यमिक विद्यालय: 12,195 शिक्षक शामिल है। 

TRE 3.0 परीक्षा पेपर लीक के बाद हुआ था दोबारा एग्जाम 

BPSC ने TRE 3.0 परीक्षा का आयोजन 19 से 22 जुलाई 2024 के बीच राज्यभर में किया था लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया। इसके बाद दोबारा परीक्षा कराई गई। जिसे शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त बताया गया। नवम्बर 2024 में परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे, जिसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हुई। अब लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को 9 मार्च को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

Editor's Picks