Bihar News : केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने गुरुवार को राजद को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कहा कि तेजस्वी यादव का सपना मुख्यमंत्री बनना है। सपना देखना बुरी बात नहीं, लेकिन बिहार की जनता ने उनके माता-पिता के 15 साल के शासन को देखा है, जहां शासन व्यवस्था नाम की चीज़ नहीं थी।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने 15 साल राज किया और चारा घोटाले में जेल जाने की नौबत आने पर अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया और अब अपने पुत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उनकी पार्टी परिवार तक ही सीमित रही—पति, पत्नी और पुत्र। उनके शासन में सड़कों, बिजली और कानून व्यवस्था का अभाव था, जबकि नीतीश कुमार जी ने सड़कों का जाल बिछाया, हर गांव तक बिजली पहुंचाई और सुशासन कायम किया।
दरअसल, पिछले दिनों तेजस्वी ने बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लालू- राबड़ी राज में बिहार में विकास के कई मानक स्थापित होने का दावा किया था. वहीं नीतीश कुमार के शासन काल में विकास नहीं होने की बातें कही थी. उन्होंने यहां तक कहा कि नीतीश कुमार 20 साल पुरानी बातों को दोहराते हैं. जबकि उन्हें अपने कामकाज के बारे में बताना चाहिए.
तेजस्वी के इन्हीं आरोपों पर ललन सिंह ने कहा कि राजद का मतलब ही पार्टी परिवार तक ही सीमित रही—पति, पत्नी और पुत्र. उन्होंने तेजस्वी यादव के सीएम बनने की बातों को सिर्फ सपना करार दिया और सपना देखना बुरी बात नहीं है.