Vaibhav Suryavanshi: CM नीतीश ने बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी से की बात, बधाई के साथ 10 लाख रुपए सम्मान राशि देने का किया ऐलान, कल IPL में 35 गंदों में जड़ा था शतक

Vaibhav Suryavanshi: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने IPL के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी को फोन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की तरफ से वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रूपये की सम्मान राशि

CM Nitish Vaibhav
CM Nitish Kumar congratulated Vaibhav- फोटो : social media

Vaibhav Suryavanshi:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने IPL के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के समस्तीपुर जिले के रहनेवाले वैभव सूर्यवंशी को फोन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि वैभव सूर्यवंशी अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उनपर गर्व है। मेरी शुभकामना है कि वैभव सूर्यवंशी भविष्य में भारतीय टीम के लिए नये कीर्तिमान रचें और देश का नाम रौशन करें। 

वैभव सूर्यवंशी के लिए सीएम नीतीश का ऐलान 

मुख्यमंत्री ने वैभव सूर्यवंशी से दूरभाष पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। वैभव सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री जी से 12 दिसम्बर 2024 को 01 अणे मार्ग में मुलाकात की थी तथा मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी। सीएम नीतीश ने राज्य सरकार की तरफ से वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रूपये की सम्मान राशि देने का भी ऐलान किया। बता दें कि, मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि वैभव सूर्यवंशी अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर भारतीय क्रिकेट में एक नई उम्मीद बनकर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि, "पूरे बिहार और देश को वैभव पर गर्व है। मेरी शुभकामना है कि वह भविष्य में भारतीय टीम के लिए कई नए कीर्तिमान स्थापित करें और देश का नाम रौशन करें।"


Editor's Picks