Bihar News: बिहार में नौकरियों की बहार ! सीएम नीतीश ने इतने ANM को सौंपा नियुक्ति पत्र, दिया बड़ा बयान

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 7468 एएनएम को नियुक्ति पत्र सौंपा है। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम नीतीश ने कहा कि 12 लाख नौकरियों के वादे को पूरा कर रहे हैं।

नियुक्ति पत्र
सीएम नीतीश ने दिया नियुक्ति पत्र- फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आयोजित एएनएम नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पहुंचे। इस अवसर पर 7468 एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहे।

ANM को सौंपा नियुक्ति पत्र 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 12 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी देने का है और इसी कड़ी में स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक बहाली की जा रही है। उन्होंने कहा कि नियुक्त एएनएम से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्री ने भी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। नियुक्ति पत्र पाकर एएनएम के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई।

सीएम नीतीश का वादा 

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरी और 34 लाख रोजगार के अवसर देने का वादा किया था। इसी कड़ी में राज्य सरकार लगातार नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 7,468 एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर दोनों उपमुख्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहे।

लगातार हो रहे नियुक्ति पत्र वितरण के कार्यक्रम

मालूम हो कि,  29 जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने 21,391 नव नियुक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए थे। वहीं, 21 जून को भी मुख्यमंत्री ने 101 सहायक आर्किटेक्ट को नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे थे। इससे पहले 9 मार्च को गांधी मैदान में आयोजित विशाल कार्यक्रम में 51,389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे।

2 लाख पदों पर बहाली शेष

बिहार सरकार ने अब तक 10 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी देने का दावा किया है। शेष बचे करीब 2 लाख पदों पर भी बहाली की प्रक्रिया तेजी से जारी है। विभिन्न विभागों में पद सृजन को कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद भर्ती प्रक्रियाएं चल रही हैं। सरकार का दावा है कि अब तक 34 लाख से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं और स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया है। आने वाले दिनों में खाली पदों पर और भी बहालियां की जाएंगी, जिससे बिहार के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट