Bihar Politics: मनीष कश्यप ने थामा प्रशांत किशोर का हाथ, जनसुराज की ली सदस्यता, इस सीट से ठोकेंगे ताल
Bihar Politics: बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का दामन थाम लिया है। मनीष कश्यप ने पीके की पार्टी की औपचारिक सदस्यता ग्रहण कर ली है...

Bihar Politics: चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ने के बाद सोमवार को प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया। राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित 'डिजिटल योद्धा समागम' कार्यक्रम में मनीष कश्यप ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें प्रशांत किशोर ने औपचारिक रूप से सदस्यता दिलाई।
मनीष कश्यप हुए जनसुराज में शामिल
कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह भी मौजूद रहे। मनीष कश्यप ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर और उदय सिंह के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि, बुझी हुई आश जलाएंगे हम, घर-घर रोशनी पहुंचाएंगे हम, पलायन का दर्द मिटाएंगे हम, फिर से नया बिहार बनाएंगे हम।
चनपटिया से चुनाव लड़ने की अटकलें
सूत्रों के अनुसार, मनीष कश्यप जन सुराज के टिकट पर पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इस संभावना के चलते बेतिया और मोतिहारी से बड़ी संख्या में समर्थक पटना पहुंचे हैं और कार्यक्रम में शामिल हुए। मनीष कश्यप ने 7 जून को फेसबुक लाइव के माध्यम से BJP से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उन्होंने महज डेढ़ साल पहले 25 अप्रैल 2024 को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी लेकिन पार्टी से असहमति जताते हुए उन्होंने खुद को अलग कर लिया।
सोशल मीडिया पर सक्रियता
मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर और जन सुराज के विचारों का समर्थन करते हुए कई बार संकेत दिए थे कि वह जन आंदोलन का हिस्सा बनना चाहते हैं। अब उनकी औपचारिक एंट्री से पार्टी को युवा वर्ग में समर्थन बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप के शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि, बिहार के बदलाव में युवाओं की भागीदारी ज़रूरी है और मनीष जैसे जागरूक युवा इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट