Bihar Election 2025 : सीएम नीतीश ने दानापुर में रामकृपाल यादव के लिए मांगे वोट, एक बार फिर एनडीए की जीत का किया दावा
Bihar Election 2025 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दानापुर में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के लिए चुनाव प्रचार किया. वहीँ दावा किया की एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी......पढ़िए आगे
PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दानापुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहाँ उन्होंने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार और भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के लिए जनता से वोट मांगे। मुख्यमंत्री ने रामकृपाल यादव को क्षेत्र का 'धरती पुत्र' बताते हुए उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की और क्षेत्र के विकास के लिए एनडीए सरकार के निरंतर प्रयासों को दोहराया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए गठबंधन बिहार में सुशासन और विकास के एजेंडे पर कायम है। उन्होंने रामकृपाल यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वे हमेशा जनता के बीच रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। उन्होंने दानापुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास की गति को बनाए रखने के लिए रामकृपाल यादव को भारी मतों से विजयी बनाना आवश्यक है।
नीतीश कुमार ने अपने पुराने अंदाज़ में एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए 'परिवारवाद' और 'जंगलराज' की राजनीति करने वालों पर तंज कसा और कहा कि कुछ लोग केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगे रहे, जबकि एनडीए सरकार ने बिहार के हर वर्ग के लोगों और राज्य के विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में सड़कों का जाल बिछाने, हर घर तक बिजली पहुंचाने और शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाने का काम एनडीए सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि जनता एक बार फिर विकास और सुशासन के लिए एनडीए पर भरोसा करेगी और प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनना तय है।
मुख्यमंत्री ने अंत में जनता से अपील करते हुए कहा कि दानापुर और पूरे बिहार में एनडीए उम्मीदवारों को वोट दें, ताकि विकास का यह अभियान जारी रहे। इसके लिए रामकृपाल यादव को जिताने में अपना योगदान दें।
वंदना की रिपोर्ट