CM Nitish visit Delhi: सीएम नीतीश हुए दिल्ली रवाना, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले बड़ी बैठक में होंगे शामिल, मिलेगा खास तोहफा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर शनिवार को रवाना हुए. उनका पीएम मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम है जिसमें बिहार को लेकर खास रणनीति पर चर्चा हो सकती है जो विधानसभा चुनाव के पहले बेहद अहम माना जा रहा है.

CM Nitish visit Delhi
CM Nitish visit Delhi - फोटो : news4nation

CM Nitish visit Delhi: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर शनिवार को रवाना हो गए. वे शनिवार को दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे. वहीं रविवार को सीएम नीतीश का सबसे खास कार्यक्रम है जब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. 25 मई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एनडीए शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री की एक बड़ी बैठक होगी। इसमें एनडीए शासित मुख्यमंत्री के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। एनडीए सरकार के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा जो काम किया जा रहा है उसे लेकर मुख्यमंत्री से फीडबैक लिया जाएगा और उसकी समीक्षा होगी. उसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  और पीएम मोदी के बीच कामकाज पर चर्चा होगी।


नीति आयोग की बैठक 

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक  की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. नीति आयोग की गवर्निंग बॉडी की बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि वे बिहार के लिए विशेष तोहफा मांग सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले केंद्र सरकार भी राज्य को बड़ा तोहफा दे सकती है जिसमें नीति आयोग की बैठक में की गई मांगें बेहद अहम होंगी. उपमुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और योजना सचिव के. सेंथिल कुमार भी बैठक में मौजूद रहेंगे. 


दिल्ल्ली में लगे नीतीश के पोस्टर 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली पहुंचने के पहले ही पोस्टरों के सहारे बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है. दिल्ली में सीएम नीतीश का यह जलवा बड़े बड़े नेताओं के साथ लगे पोस्टरों में देखा जा रहा है. एनडीए शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही भी सीएम नीतीश मिलेंगे जो बिहार विधानसभा चुनावों के पहले एनडीए की एकजुटता का बड़ा संकेत होगा. 


पीएम मोदी संग बैठक 

एनडीए शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक में 4 से 5 प्रस्ताव भी लाए जा सकते हैं। वहीं बैठक में बिहार विधानसभा चुनावों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श होगा। 2025 के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर विशेष चर्चा की जाएगी। प्रवासी बिहारियों को प्रोत्साहित कर चुनाव में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की संभावना है।

रंजन की रिपोर्ट