Aiims eye bank - पटना एम्स में आई बैंक शुरू, अब आंखों के प्रत्यारोपण में नहीं होगी परेशानी, ऐसे कर सकते हैं डोनेट

Patna - पटना एम्स में आंखों के प्रत्यारोपण किया जा सकेगा। यहां आई बैंक की सेवाएं शुरू हो गई हैं। इस बैंक में फिलहाल 100 आंखों को सुरक्षित रखा जा सकता है। आई बैंक के शुरू होने पर खुशी जाहिर करते हुए एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि यह सेवा क्षेत्र के कॉर्नियल दृष्टिहीन लोगों के लिए मददगार साबित होगी।
उन्होंने बताया कि इस आई बैंक को एलवीपीईआई हैदराबाद के सहयोग से स्थापित इस मॉडर्न नेत्र बैंक को बिहार सरकार से मानव अंग और ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम के तहत मंजूरी मिली है।
बुजुर्ग ने दान की आंखें
शुक्रवार को मुंगेर के एक 64 वर्षीय व्यक्ति के परिजनों ने उनकी मृत्यु के बाद नेत्रदान किया। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. अनूप कुमार ने नेत्रदाता के परिवार को प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया। डॉ. अमित राज ने आशा जताई कि भविष्य में और लोग इस काम के लिए आगे आएंगे।
किनकी आंखे नहीं बदली जा सकती
नेत्र रोग विभागाध्यक्ष एवं नेत्र बैंक प्रभारी प्रो. डॉ. अमित राज ने बताया कि 1 से 90 वर्ष तक के व्यक्तियों को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आंख का प्रत्यारोपण किया जा सकता है।
डॉ अमित राज ने बताया कि जो व्यक्ति जन्मजात आंख से अंधे हैं, उनका आई प्रत्यारोपण नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा जो भी व्यक्ति कॉर्निया में सफेद हो जाने जैसी बीमारी से ग्रसित हैं या वह जन्मजात हो या किसी कारणवश आंख की कॉर्निया सफेद हो गई हो उनका सब कुछ सूटेबल होने के बाद नेत्र प्रत्यारोपण किया जा सकता है।
नेत्रदान के लिए जारी किया नंबर
आई बैंक के विभागाध्यक्ष डॉ अमित राज ने बताया कि जिनके परिवार के लोग किसी भी व्यक्ति के मृत्यु के बाद उनके आंख को डोनेट करना चाहते हैं, वह पटना एम्स में आकर संपर्क स्थापित करें। इसके लिए एक टीम बनाई गई है। नेत्रदान और प्रतिज्ञा से संबंधित प्रश्नों के लिए नंबर: 8544423411, लैंडलाइन नंबर: 0612-2821202 जारी किया गया है।
लंबी वेटिंग लिस्ट
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पटना एम्स में आई प्रत्यारोपण के लिए मरीजों की लंबी वेटिंग लिस्ट है।
तीन टेक्निशियन की नियुक्ति
एम्स पटना के आई बैंक में एक साथ 100 नेत्र को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके लिए आई बैंक स्पेशल रूम बनाया गया है, जहां तीन टेक्नीशियन इस कार्य में लगे हुए हैं।