Bihar Tourism : पर्यटन स्थल पर होटल बनाने वालों को आर्थिक मदद देगी बिहार सरकार, समावेशी विकास -निवेश प्रोत्साहन की बड़ी तैयारी

बिहार में पर्यटन विकास को लेकर नीतीश सरकार लगातार कई निवेश हितैषी और पर्यटकीय सुविधाओं वाली नीति बना रही है. पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने बिहार के पर्यटन क्षेत्र में विकास की दिशा में हो रहे महत्वपूर्ण कामों की जानकारी दी.

Bihar Tourism
Bihar Tourism- फोटो : news4nation

Bihar Tourism : बिहार में पर्यटन क्षेत्र के विकास के प्रति नीतीश सरकार प्रतिबद्ध है. राज्य को पयर्टक हितैषी बनाने के लिए सरकार बहुत कुछ नया कर रही है. पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने शुक्रवार को पर्यटन विभाग द्वारा बिहार में बढ़ रहे पर्यटन एवं पर्यटन विभाग द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार बहुत कुछ नया कर रही है जिसमें रामायण सर्किट, बुद्ध सर्किट ,सूफी सर्किट का काम तेजी से चल रहा है.

रोपवे का मजा लेंगे पर्यटक

उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में 50 एकड़ जमीन का भू अर्जन चल रहा है और सरकार ने राशि भी दे दी है।  वैसे ही राज्य में चार जगह पर रोपवे बनाने का काम चल रहा है जिसमें जहानाबाद में दो जगह पर काम चल रहा है. साथ ही रोहतास में भी दो पर्यटन स्थल पर रोपवे बन रहे हैं. सरकार ने यह निर्णय लिया है कि पर्यटन स्थल पर पीपीपी मोड में चार सितारा से लेकर दो सितारा होटल बनाए जाएंगे, जिसमें सरकार भी बनाने वाले लोगों को आर्थिक मदद करेगी.

समावेशी विकास एवं निवेश को प्रोत्साहन

पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह , पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह , प्रबंध निदेशक नन्द किशोर (बी स टी डी सी ), उप सचिव इन्दु कुमारी एवं महाप्रबंधक चन्दन चौहान द्वारा बिहार पर्यटन विभाग की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। लोकेश कुमार सिंह ने पर्यटन नीति के अंतर्गत हुए संशोधनों की जानकारी दी. इसके साथ ही निवेशकों को विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी. उपयुक्त नीति को आधारभूत संरचनागत, समग्र समावेशी विकास एवं निवेश को प्रोत्साहन देने हेतु बनाया गया है .

Nsmch

नरोत्तम की रिपोर्ट