Bihar Politics: सीएम नीतीश की पार्टी ने बुलाई बड़ी बैठक, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर बनी रणनीति, जानिए प्लान
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने बड़ी बैठक बुलाई है। जदयू कार्यालय में बड़ी बैठक हुई है। जहां जदयू नेताओं को कई अहम कार्य सौंपे गए हैं।

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी एक्शन मोड में है। इसी बीच गुरुवार को जदयू कार्यालय में अहम बैठक की गई है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में पार्टी के कई अहम नेता मौजूद थे। बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को कई जिम्मेदारी सौंपी गई। दरअसल, पटना में जदयू कार्यालय में एक बड़ी और अहम बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन, मुख्य प्रवक्ता शाह, एमएलसी नीरज कुमार, मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह समेत पार्टी के तमाम प्रवक्ता और पैनलिस्ट शामिल हुए हैं।
जदयू ने बुलाई बड़ी बैठक
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी की रणनीति तैयार करना है। इसके साथ ही विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों का प्रभावी जवाब कैसे दिया जाए, इस पर भी गंभीर मंथन किया गया। हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा महिलाओं को लेकर की गई घोषणाओं पर भी जदयू नेतृत्व ने चर्चा की। बैठक में यह तय किया गया कि महिला वोटरों को प्रभावित करने की कांग्रेस की कोशिशों का करारा जवाब किस तरह से दिया जाए। इस पर विशेष रणनीति बनाई जाएगी।
राजद कार्यकाल में हुए घटनाओं को करे उजागर
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा लगातार अपराध के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिशों का जवाब देने के लिए जदयू नेताओं को उनके कार्यकाल के दौरान हुई आपराधिक घटनाओं को उजागर करने का निर्देश भी दिया गया है। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि जनता को सच्चाई से अवगत कराया जाए और विपक्ष की रणनीति को बेनकाब किया जाए। पार्टी सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में जदयू एक आक्रामक अभियान की तैयारी कर रही है। जिसमें हर मोर्चे पर विपक्ष को घेरने की योजना बनाई गई है।
विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में जदयू
गौरतलब हो कि, आगामी अक्टूबर नवंबर महीने में बिहार विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। सभी पार्टी अपने स्तर से तैयारी कर रही है। एक ओर जहां एनडीए का दावा है कि वो बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत हासिल करेगी तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन का दावा है कि इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है और इस बार बिहार में बदलाव देखने को मिलेगा।