UP NEWS: एरा मेडिकल कॉलेज और अंदीजान स्टेट मेडिकल इंस्टीट्यूट उज्बेकिस्तान के बीच MOU हुआ साइन

UP NEWS: एरा मेडिकल कॉलेज और अंदीजान स्टेट मेडिकल इंस्टीट्यू

लखनऊ: एरा का लखनऊ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, एरा विश्वविद्यालय को अंदीजान स्टेट मेडिकल इंस्टीट्यूट (उज्बेकिस्तान) के वाइस रेक्टर फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन, डॉ. रसूलोव फर्रुखबेक की मेज़बानी करने का गौरव प्राप्त हुआ।


इस विशेष दौरे का उद्देश्य भारत और उज्बेकिस्तान के बीच चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में शैक्षणिक और सांस्कृतिक सहयोग को मज़बूत करना था। डॉ. फर्रुखबेक का स्वागत एरा यूनिवर्सिटी के कुलपति, डीन, विभागाध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से किया।


अपने दौरे के दौरान, डॉ. फर्रुखबेक ने विश्वविद्यालय नेतृत्व के साथ भविष्य में होने वाले शैक्षणिक और शोध सहयोग पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विश्वविद्यालय के पर्सनलाइज़्ड और मॉलिक्यूलर मेडिसिन डिपार्टमेंट का दौरा किया, जहाँ उन्हें मधुमेह और हृदय रोगों जैसी बीमारियों में जेनेटिक रिसर्च की जानकारी दी गई। विभाग ने अपनी आधुनिक प्रयोगशालाएं और अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाएं भी प्रदर्शित कीं।


डॉ. फर्रुखबेक ने हैप्पीनेस डिपार्टमेंट का भी अनुभव लिया — यह एरा की एक अनूठी पहल है जो छात्रों और स्टाफ के मानसिक स्वास्थ्य और खुशहाली को बढ़ावा देने के लिए वैज्ञानिक तरीके अपनाती है।


इसके अलावा, एरा यूनिवर्सिटी ने IT और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित शिक्षा प्रणाली की प्रस्तुति दी, जिसमें दिखाया गया कि किस तरह आधुनिक तकनीकों के ज़रिए मेडिकल पढ़ाई को और प्रभावी बनाया जा रहा है। इस अवसर पर संकाय सदस्यों के साथ एक संवाद सत्र भी हुआ, जिसमें शोध, क्लिनिकल ट्रेनिंग और शैक्षणिक नवाचारों पर विचार-विमर्श किया गया।


डॉ. फर्रुखबेक ने स्किल लैब, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, वेलनेस वार्ड और इनोवेशन लैब का भी दौरा किया और एरा विश्वविद्यालय की शिक्षा और रोगी सेवा के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की।


एक औपचारिक बैठक में दोनों संस्थानों ने भविष्य में छात्रों और मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीखने और काम करने के अधिक अवसर प्रदान करने की दिशा में साथ मिलकर काम करने की सहमति जताई।


एरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अब्बास अली महदी ने कहा, "हमें डॉ. फर्रुखबेक का स्वागत करके खुशी हो रही है। यह दौरा हमारे दोनों संस्थानों के बीच दीर्घकालिक सहयोग का एक मजबूत कदम है। हमारा लक्ष्य चिकित्सा शिक्षा में वैश्विक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है।"


डॉ. फर्रुखबेक ने भी एरा यूनिवर्सिटी के आतिथ्य और दूरदर्शिता की प्रशंसा करते हुए कहा, "यहाँ का बुनियादी ढाँचा और अकादमिक माहौल शानदार है। मुझे यकीन है कि हम साथ मिलकर चिकित्सा शिक्षा और शोध में बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।"