CM Nitish: अचानक से राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे सीएम नीतीश, सियासी हलचल तेज, लेंगे बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. दोनों के बीच हुई यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी दल रणनीतियां बनाने में व्यस्त हैं.

CM Nitish: बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के पहले राज्य के कई प्रमुख मुद्दों को अंतिम रूप देने के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. सीएम नीतीश सुबह करीब 10.30 बजे के बाद राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की और करीब 15 मिनट तक उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की खबर है. दोनों के बीच की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी दल रणनीतियां बनाने में व्यस्त हैं. साथ ही जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान भी हो सकता है.
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात लगभग 15 मिनट तक चली. इसमेंकई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की खबर है. सूत्रों का कहना है कि यह मुलाकात राजनीतिक नहीं बल्कि राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर हुआ है. दोनों के बीच विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई. दरअसल, राज्य के कई विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति और बदलावों की प्रक्रिया होनी है. ऐसे में मुख्यमंत्री और राज्यपाल आपसी विमर्श के बाद राज्य की उच्च शिक्षा से जुड़े इन अहम पदों पर महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे.
बिहार में इसी वर्ष होंगे चुनाव
बिहार में इसी वर्ष अक्टूबर-नम्बर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावों के पहले बिहार सरकार राज्य के सभी विभागों के साथ ही विश्विद्यालयों से जुड़े मुद्दों का भी समाधान करने में लगी है. इसमें नियुक्ति, फंड जारी करना और समय अनुरूप शैक्षिक गतिविधियों का संचालन प्रमुख है. वहीं कुलपतियों की नियुक्ति का मसला भी चुनाव के पूर्व करने को लेकर गतिविधियां तेज हैं.
कौन हैं आरिफ मोहम्मद खान
गौरतलब है कि आरिफ मोहम्मद खान इसी वर्ष यानी 2025 से बिहार के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले 2022 से 2025 तक केरल के राज्यपाल रह चुके हैं. वे पहले भाजपा नेता के तौर पर केंद्र सरकार में भी अहम पदों पर रहे हैं.
रंजन की रिपोर्ट