Bihar Politics: CM नीतीश के 'समृद्धि यात्रा' में क्या कुछ है खास, जनता से करेंगे संवाद, तैयार रखिए शिकायतों की लिस्ट, अधिकारियों पर होगी कार्रवाई?
Bihar Politics: सीएम नीतीश समृद्धि यात्रा पर 16 जनवरी से जाएंगे। सीएम नीतीश इस दौरान जनता से संवाद करेंगे। ऐसे में आम जन अपनी अपनी शिकायतों की लिस्ट तैयार कर लें। सीएम नीतीश आम जन की सभी समस्याओं को सुनेंगे।
Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश जनता से संवाद करेंगे। आमजन सीएम नीतीश के सामने अपनी समस्याओं को रखेंगे। सीएम नीतीश जमीनी स्तर पर समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करेंगे। इस दौरान यदि कोई भी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उनपर सख्त कार्रवाई भी हो सकती है। ऐसे में आम लोग अभी से ही अपनी शिकायतों की लिस्ट तैयार कर लें ताकी जब सीएम नीतीश आपके जिले में पहुंचे तो आप अपनी बात रख सकें।
सीएम नीतीश से करें शिकायत
दरअसल, सीएम नीतीश एक बार फिर जिलों की यात्रा पर निकलने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री 16 जनवरी से “समृद्धि यात्रा” की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे राज्य के सभी जिलों का दौरा कर वहां चल रही योजनाओं और कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे। साथ ही जिलास्तरीय समीक्षा बैठक कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। यात्रा के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 16वीं यात्रा होगी। परंपरा के अनुसार इस बार भी यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले से होने की संभावना है। हालांकि जिलेवार यात्रा कार्यक्रम और तिथियों की आधिकारिक घोषणा एक-दो दिनों में की जाएगी।
समृद्धि यात्रा पर सीएम नीतीश
समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मुख्य रूप से प्रगति यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों और दिए गए निर्देशों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं सहित जिले की अन्य महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी करेंगे। इस क्रम में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी प्रस्तावित है। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा को लेकर सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों और प्रधान सचिवों, जिलों के प्रभारी सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजा है।
सभी जिलों के डीएम को दिया गया निर्देश
पत्र में जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यात्रा के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारी समय पर और व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित की जाए। मुख्य सचिव ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्थल निरीक्षण के समय संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव मौजूद रहेंगे। वहीं जिलास्तरीय समीक्षा बैठकों में पुलिस महानिदेशक के साथ-साथ निर्धारित विषयों से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।
सीएम नीतीश की अब तक की यात्राएं
न्याय यात्रा: 12 जुलाई 2005
विकास यात्रा नौ जनवरी 2009
धन्यवाद यात्रा: 17 जून 2009
प्रवास यात्रा 25 दिसंबर 2009
विश्वास यात्रा: 28 अप्रैल 2010
सेवा यात्रा नौ नवंबर 2011
अधिकार यात्रा: 19 सितंबर 2012
संकल्प यात्रा: पांच मार्च 2014
संपर्क यात्रा 13 नवंबर 2014
निश्चय यात्रा: नौ नवंबर 2016
विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा : 12 दिसंबर 2017
जल-जीवन-हरियाली यात्रा: 03 दिसंबर 2019
समाज सुधार अभियान: 22 दिसंबर 2021
समाधान यात्राः चार जनवरी, 2023
प्रगति यात्रा: 23 दिसंबर 2024
समृद्धि यात्राः 16 जनवरी 2026