Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री रत्नेश सदा ने रविवार को जन सुराज के प्रशांत किशोर को आड़े हाथों लिया. उन्होंने जमुई में शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यकम के दौरान कहा कि नीतीश सरकार द्वारा बिहार में नौकरी और रोजगार देने के रिकॉर्ड बनाया गया है. बिहार में टीआरई-3 में चयनित 51,389 विद्यालय शिक्षको को नियुक्ति पत्र दिया गया है. अकेले जमुई में 1200 से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है जिसमें पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या ज्यादा है.
हिंदू-मुस्लिम नहीं समदर्शी बिहार
बिहार में इन दिनों बाबा बागेश्वर, श्री श्री रविशंकर आदि कथावाचकों के दौरे और बाबा बागेश्वर द्वारा हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील से जुड़े सवाल पर रत्नेश सदा ने करार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में हिंदू-मुस्लिम के विवाद की कोई जगह नहीं है. यह समदर्शी बिहार है. नीतीश कुमार सबको मानते हैं. नीतीश कुमार को विकास के पटरी से उतरा बिहार मिला था जिसे उन्होंने विकास की दिशा दी है. आज बिहार शर्म के नहीं गर्व की बात बन गया है.
पीके है जूठखऊका
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों दावा किया था नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उनके इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रत्नेश सदा ने कहा कि प्रशांत किशोर तो जूठखऊका (जूठा खाने वाला) हैं. उनकी बातों को गम्भीरता से नहीं लेने की जरूरत है. उन्होंने दावा किया कि इस वर्ष के बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी. साथ ही नीतीश कुमार के सीएम नहीं बनने वालों को करार जवाब मिलेगा.
जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट