LATEST NEWS

Nitish Kumar son Nishant : सीएम नीतीश के 'स्वास्थ्य' पर बेटे निशांत ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी को दिया करारा जवाब, राजनीतिक शुरुआत का जानिए प्लान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने शुक्रवार को अपने सियासी सफर के शुरुआत से जुड़े सवाल पर खास तरीके से संकेत दिया. वहीं अपने पिता नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर भी उन्होंने चुप्पी तोड़ी है.

CM Nitishs son Nishant
CM Nitishs son Nishant- फोटो : news4nation

Nitish Kumar son Nishant : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने शुक्रवार को अपने सियासी सफर की शुरुआत पर बड़ा बयान दिया. साथ ही पिता नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अन्य विरोधी दलों के नेताओं द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर भी बड़ा पलटवार किया. निशांत ने दिल्ली से पटना लौटने के बाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी राज्य के लोगों से बड़ी अपील की. 


निशांत ने नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर तेजस्वी के सवाल उठाने पर कहा कि वह हंड्रेड परसेंट स्वस्थ हैं और बिल्कुल अच्छे हैं. तेजस्वी यादव के दावों से निशांत से सिरे दरकिनार किया. तेजस्वी ने पिछले कुछ दिनों के दौरान कई बार कहा है कि नीतीश कुमार बीमार चल रहे है. बिहार में सुपर सीएम के रूप में डीके बॉस हैं. हालाँकि निशांत ने तेजस्वी के ऐसे दावों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया. 


वहीं निशांत ने एक बार फिर बिहार की जनता से अपील की है कि उनके पिता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 19 साल में बिहार का बहुत विकास किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता से अपील करता हूं कि हमारे पिता को एक बार फिर राज्य का मुख्यमंत्री बनाएं. उन्हें 2025 के चुनाव में जिताएं और उनको वोट करें. निशांत ने कुछ दिनों पूर्व भी पटना के बख्तियारपुर में कहा था कि नीतीश कुमार को बिहार का दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए जनता उन्हें वोट करें. 


राजनीति में आने पर बड़ा संकेत

निशांत से जब पूछा गया कि क्या वे राजनीति में आएंगे. इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में बिहार में किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. साथ ही जदयू में उनकी क्या भूमिका होगा. इन तमाम सवालों को टालने के अंदाज में निशांत ने फ़िलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. हालाँकि उन्होंने राजनीति में आने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया लेकिन उस पर फ़िलहाल कुछ नहीं बोले. 


जदयू में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

दरअसल, जदयू  के कई अन्य नेताओं ने भी निशांत के राजनीति में आने और पिता नीतीश की तरह ही राजनीति करने पर कई बार बयान दिया है. वहीं नीतीश कुमार राजनीति में वंशवाद को खारिज करते रहे हैं. साथ ही परिवारवादी राजनीति से अब तक दूर रहे हैं. वाबजूद इसके कई जदयू नेता निशांत के राजनीति में आने का समर्थन कर चुके हैं. वर्ष 2025 के आरंभ से ही अब निशांत भी लगातार मीडिया से मुखातिब हो रहे हैं और सवालों का सामना कर रहे हैं. इसे एक संकेत की तरह माना जा रहा है कि निशांत अब राजनीति में सक्रिय रूप से दिख सकते हैं. 

Editor's Picks