LATEST NEWS

Bihar News : सीएम नीतीश के बेटे निशांत की होगी राजनीतिक एंट्री ! मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर मंत्री अशोक चौधरी ने बताया जदयू का प्लान, राजद भी टूटेगी

CM Nitishs son Nishant

Bihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीतिक एंट्री कब होगी इसे लेकर शनिवार को मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा संकेत किया. शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के निशाने पर लिया. तेजस्वी ने निशांत के जल्द जल्द राजनीति में आने की वकालत की थी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी को अपने दल की चिंता करनी चाहिए. वे अपने भाई तेज प्रताप की चिंता करें. राजद में जल्द ही बड़ी टूट होगी वे उसकी चिंता करें. 


उन्होंने कहा कि जहां तक निशांत के राजनीतिक एंट्री की बातें हैं तो उसकी चिंता करने के लिए उनके पिता नीतीश कुमार हैं. जदयू का एक एक कार्यकर्ता है. जदयू में कौन है जो निशांत को स्वीकार नहीं करेगा. इसलिए निशांत की चिंता तेजस्वी ना करें बल्कि वे अपने दल राजद की चिंता करें. राजद में तोड़फोड़ होने वाली है. 


अशोक चौधरी ने तेजस्वी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे कहते हैं कि नीतीश कुमार ने बिहार को खटारा बना दिया जबकि उन्हें पता होना चाहिए कि 2005 के पहले उनके माता-पिता ने बिहार के साथ क्या किया था. 2005 के पहले बिहार खटारा था. उस दौर में फिरौती, अपराध ही होता था. बिहार में 118 नरसंहार हुआ. इतना ही नहीं आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट है कि 2005 में बिहार में प्रति व्यक्ति आय 7 हजार रूपये थे जो आज बढकर 66 हजार हो गया है. यह दिखाता है कि नीतीश कुमार ने कैसे बिहार का विकास किया है.

इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर शनिवार को मंत्री अशोक चौधरी और जदयू नेता छोटू सिंह ने उन्हें बधाई दी. मुख्यमंत्री से उनके कार्यालय में मिलकर अशोक चौधरी और छोटू सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनके दीर्घायु की मंगलकामना की. गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 75 साल के हो गए हैं. सीएम नीतीश का जन्मदिन है. सीएम को पीएम मोदी से लेकर सभी नेताओं ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.  

रंजन की रिपोर्ट 


Editor's Picks