Bihar news - यूपी से बिहार आए डॉक्टर की सीएनजी कार में लगी आग, गाड़ी से कूदकर बचाई जान

Bihar news - यूपी से बिहार आए डॉक्टर की सीएनजी गाड़ी में आग लग गई। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं डॉक्टर साहब किसी तरह से गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।

Bihar news - यूपी से बिहार आए डॉक्टर की सीएनजी कार में लगी आ

Sasaram - खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां तेंदूनी चौक पर एक कार अचानक धूधू कर जल गई। बीच सड़क पर कार को जलता देख भगदड़ मच गई। इस दौरान कार में मौजूद लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। लोग इधर-उधर भागने लगे। 

बताया जाता है कि कार सीएनजी गैस से संचालित थी तथा यूपी के आजमगढ़ से बिक्रमगंज पहुंची थी। बताया जाता है कि यह कार विक्रमगंज के एक डॉक्टर महबूब आलम की है। कार में ड्राइवर तथा एक अन्य लोग़ सवार थे। जो समय रहते कार के बाहर निकल गए और दोनों की जान बच गई। 

आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस प्रकार कार से आग के शोले निकल रहे हैं। लेकिन समय रहते दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। 

दमकल कर्मी ने बताया कि सीएनजी तथा पेट्रोल से लगी आग को बुझाने के लिए एक विशेष प्रकार के रसायन का उपयोग किया गया। तब जाकर आग को फैलने से रोका गया। लेकिन कार पूरी तरह जल का राख हो गई। तस्वीरों में आप देखिए किस प्रकार कर धू धू कर जल रही है।

रिपोर्ट -  रंजन कुमार