Bihar News: जातीय गणना पर नीतीश कुमार को कांग्रेस ने घेरा, कृष्णा अल्लावारू का दावा- बिहार से हुई वादाखिलाफी, अम्बेडकर -राहुल का किया दुग्धाभिषेक

 Congress
Congress - फोटो : news4nation

Bihar News: बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गुरुवार को सवाल किया कि बिहार में जातीय गणना कराने के बाद आरक्षण का बढ़ाया गया 65 फीसदी कोटा क्यों नहीं लागू हुआ. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने की सहमति को कांग्रेस और राहुल गांधी की बड़ी जीत बताया. उन्होंने कहा की राहुल गांधी ने इसे लेकर संसद से सड़क तक आवाज उठाई. इसी कारण अब मोदी सरकार ने जातीय जनगणना कराने का फैसला लिया है. 


वहीं नीतीश सरकार को घेरते हुए अल्लावारू ने कहा की बिहार की तरह ही कांग्रेस शासित तेलंगाना में जातीय गणना हुआ. उसके बाद वहां कांग्रेस सरकार ने आरक्षण को बढ़ाने का काम किया.लेकिन बिहार में नीतीश कुमार ने  आरक्षण नहीं बढाया. इसे नीतीश सरकार द्वारा बिहार के लोगों के साथ बड़ा छल करार देते हुए अल्लावारू ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वही करती है. वहीं बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना हम लोगों की नैतिक जीत है. हम लोगों ने सदन में कई बार सरकार से अपनी बात रखी.  राहुल गांधी की जीत हुई है.


अम्बेडकर -राहुल का दुग्धाभिषेक

जातीय जनगणना को कांग्रेस की बड़ी जीत के रूप में पेश करते हुए पटना के कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं ने जमकर जश्न मनाया और पटाखा फोड़ा.  कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने ढोल बजाकर अपनी ख़ुशी जताई. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल नगाड़े पर जमकर नाचते झूमते नजर आए . इस दौरान  राजेश राम ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर दूध से अभिषेक किया. इसी तरह राहुल गांधी के बैनर पर भी दूध से अभिषेक किया गया.