Railway news - टिकट होने के बाद भी एसी और स्लीपर कोच में सफर नहीं कर पाएंगे यह यात्री, आज से रेलवे में लागू हुआ यह नियम
Railway news - आज से रेलवे के एसी- स्लीपर कोच के यात्रियों को लेकर नया नियम लागू हो गया है। अब बिना कन्फर्म टिकट इन कोचों में यात्रा करने पर रोक लगा दी गई है।

Patna - रेलवे ने रेलयात्रियों के लिए नए नियम आज से लागू कर दिए हैं। जिसमें स्लीपर या एसी कोच में सफर करने को लेकर रेलवे ने फैसला लिया है कि वेटिंग टिकट वाले यात्री इन कोचों में सफर नहीं कर सकेंगे। अगर वह ऐसा करते हैं तो उनसे बेटिकट यात्रियों की तरह ही जुर्माना वसूला जाएगा। हालांकि वेटिंग टिकट पर उस ट्रेन के साधारण कोच में सफर कर सकते हैं। जहां उन्हें अलग से टिकट लेने की जरुरत नहीं होगी।
अब कन्फर्म टिकट पर कोच में सफर की अनुमति
दरअसल, ट्रेनों में हर दिन बड़ी संख्या में यात्री वेटिंग टिकट से यात्रा करते हैं। सीट को लेकर अक्सर यात्रियों में विवाद भी हो जाता है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक मई से नियमों में बदलाव किया है। अब कन्फर्म टिकट होने पर ही स्लीपर या फिर एसी कोच में यात्रा कर सकेंगे।
60 दिन पहले होगी टिकट की बुकिंग
इसके अलावा रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में भी बदलाव किया है। जहां अब तक 120 दिन पहले तक टिकट रिजर्व करा सकते थे। अब इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।