Patna fire news - पटना में पेट्रोल पंप के पीछे नई बाइकों से लदी कंटेनर में लगी आग, करोड़ों रुपए की गाड़ियां स्वाहा
Patna fire news - पटना में टीवीएस की नई बाइक से लदे कंटेनर में आग लग गई। जिसमें सारी बाइक जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है इस घटना में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

Patnacity - पटनासिटी में भीषण आगलगी क़ई घटना घटी है जहां पेट्रोल पंप के ठीक पीछे एक मोटरसाइकिल से लदे ट्रेलर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिसमे करोड़ों रूपये की नई गाड़िया पूरी तरह से राख हो गयी।
मामला नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित टेढ़ी पुल के पास देवकीनंदन कैंपस स्थित एक मोटरसाइकिल गोदाम के बाहर एक ट्रेलर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग उस समय लगी जब मैसूर से आई एक ट्रेलर से टीवीएस कंपनी की बाइकें अनलोड की जा रही थीं। बताया जा रहा है कि ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई जो देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और सभी लोड गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। कंपनी के कर्मचारियों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे और आग और बढ़ती ही जा रही थी।
आग पर काबू पाने तक हो गया बड़ा नुकसान
आनन-फानन में कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था।
89 गाड़िया जलकर खाक
कंपनी के स्टाफ जसवीर ने बताया कि मैसूर से आई इस ट्रेलर में टीवीएस की लगभग 89 बाइकें लोड थीं, जिनमें से कुछ ही अनलोड हो पाई थीं कि अचानक इंजन के पास से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक ज्यादातर गाड़ियां जल चुकी थीं। यह एजेंसी टीवीएस मोटर कंपनी की है, लेकिन यहां ट्रांसपोर्टिंग का काम होता है।
फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। इस घटना से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। बताया जा रहा है कि इस घटना में लगभग एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट - रजनीश