Revenue department - हड़ताल पर जाने के कारण नौकरी गंवानेवाले संविदाकर्मियों की हो सकती है वापसी, इतने कर्मियों को राजस्व विभाग ने दिया एक मौका
Revenue department - राजस्व विभाग ने नौकरी से निकाले गए हजारों संविदाकर्मियों को एक मौका देने का फैसला किया है। कुछ कर्मियों ने आज नौकरी फिर से ज्वाइन कर लिया है।

Patna - बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय) ने विशेष सर्वेक्षण कार्यों से बर्खास्त किए गए संविदा कर्मियों को अपील का अवसर प्रदान किया है। जिसमें हड़ताल में मुख्य भूमिका निभाने वाली अमीन संघ की अध्यक्ष ने भी आवेदन किया है।
विभाग ने साफ किया है कि इच्छुक कर्मी कार्यालय अवधि में सीधे विभाग में या ई-मेल के जरिए अभ्यावेदन जमा कर सकते हैं।
विभाग को कल तक कुल 185 संविदाकर्मियों के हड़ताल से लौटने और पुनर्बहाली हेतु अपील अभ्यावेदन प्राप्त हुए थे जिन पर विचार कर सभी के अभ्यावेदन स्वीकार कर लिए गए हैं। ईमेल अभ्यावेदन देने की सुविधा देने के बाद 525 से अधिक कर्मियों ने आवेदन दिया है और लगातार आवेदन आ रहे हैं। आवेदन देने वालों में कथित विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ की अध्यक्ष रौशन आरा भी शामिल हैं। उन्होंने आवेदन के साथ बीमार रहने का चिकित्सीय प्रमाणपत्र भी संलग्न किया है। उनका आवेदन स्वीकार भी कर लिया गया है।
लगातार आ रहे हैं आवेदन
अधिकारियों के अनुसार बड़ी संख्या में बर्खास्त कर्मियों की ओर से अपील अभ्यावेदन आ रहे हैं। कई कर्मी सीधे विभाग में आवेदन कर रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में आवेदन विभाग की ई-मेल आईडी पर भी प्राप्त हो रहे हैं। पूर्व के 185 को मिलाकर अब तक कुल 710 आवेदन आ चुके हैं ।
सहानुभूतिपूर्वक होगा विचार
विभाग ने कहा है कि सभी अभ्यावेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। समीक्षा के बाद सोमवार तक सभी आदेश पारित किया जाएगा। बताते चलें कि पूर्व में अभ्यावेदन देने वाले 185 संविदाकर्मियों के अभ्यावेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके सेवा में वापस ले लिया गया है। अब तक कुल 235 कर्मियों को वापस सेवा में ले लिया गया है।
बता दें नौकरी से निकाले जाने के बाद राजस्व विभाग से जुड़े हजारों संविदाकर्मी नौकरी पर वापस लिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए है। वहीं पहले सख्ती दिखाने के बाद अब राजस्व विभाग ने उन्हें एक मौका देने का फैसला किया है।
Report - vandana sharma