Bihar News:चचेरे भाई ने किया था किशोरी की अस्मत का सौदा, अब 20 साल जेल की कालकोठरी में सड़ेंगे दरिंदे
Bihar News: रिश्तों को शर्मसार करने और मानवता को कलंकित करने वाले एक जघन्य मामले में वैशाली की अदालत ने इंसाफ की नजीर पेश की है।
Bihar News: रिश्तों को शर्मसार करने और मानवता को कलंकित करने वाले एक जघन्य मामले में वैशाली की अदालत ने इंसाफ की नजीर पेश की है। हाजीपुर स्थित पॉक्सो अधिनियम के विशेष न्यायाधीश ने एक नाबालिग किशोरी के साथ करीब डेढ़ साल तक दुष्कर्म (जिना-बिल-जबर) करने और उसे गर्भवती (हामला) बनाने के जुर्म में उसके चचेरे भाई गुड्डू सहनी और उसके साथी बजरंगी सहनी को 20-20 वर्ष के सश्रम कारावास की कड़ी सजा सुनाई है।
इस वारदात की शुरुआत मार्च 2021 में हुई, जब लालगंज थाना क्षेत्र की एक 16 वर्षीय किशोरी को उसका सगा चचेरा भाई गुड्डू सहनी बहला-फुसलाकर अपने दोस्त के खाली मकान में ले गया। वहां उसने अपनी बहन के साथ दरिंदगी की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मासूम डर के मारे खामोश रही, लेकिन दरिंदगी का यह सिलसिला यहीं नहीं थमा।
कुछ समय बाद आरोपी ने अपनी मां की बीमारी का झूठा बहाना बनाकर किशोरी को रास्ते से अगवा किया और अपने दोस्त बजरंगी सहनी के साथ मिलकर दोबारा उसकी अस्मत को तार-तार किया।
सितंबर 2022 में जब किशोरी के पेट में दर्द हुआ, तब उसकी मां ने जांच करवाई। रिपोर्ट देख मां के पैरों तले जमीन खिसक गई बेटी गर्भवती थी। इस बीच आरोपी ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 4 हजार रुपये की रिश्वत देकर गर्भपात कराने की नापाक कोशिश भी की, लेकिन न्याय की लड़ाई शुरू हो चुकी थी। मामला अदालत पहुंचा और किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया। पुलिस द्वारा कराए गए आनुवंशिक परीक्षण ने गुड्डू सहनी के गुनाहों की तस्दीक कर दी; वह उस बच्चे का जैविक पिता पाया गया।
विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि 11 गवाहों और 18 साक्ष्यों की गहन पड़ताल के बाद अदालत ने दोनों को दोषी करार दिया।
सजा: 20-20 साल की बा-मशक्कत कैद।
जुर्माना: 50-50 हजार रुपये का अर्थदंड।
मुआवजा: जुर्माने की पूरी राशि पीड़िता को देने का आदेश।
इस मामले में स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान ने पीड़िता को कानूनी और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान की। कोर्ट के इस त्वरित न्याय से इलाके के अपराधियों में खौफ है और न्यायपालिका के प्रति आम जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है।