Bihar News: 'थैंक यू...थैंक यू'.. नीट छात्रा हत्याकांड मामले में सवाल सुनते ही नौ दो ग्यारह हुई सीएम नीतीश की मंत्री श्रेयसी सिंह, मच गया बवाल

Bihar News: नीट छात्रा हत्याकांड मामले में अगर बिहार सरकार के किसी मंत्री से सवाल किया जाता है तो वो बिना कुछ कहे मौके से निकल गई।

श्रेयसी सिंह
सवाल सुनते ही भागी मंत्री जी - फोटो : social media

Bihar News:  पटना में नीट छात्रा हत्याकांड मामला अब तूल पकड़ लिया है। बिहार सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की है। इसी बीच इस मामले को लेकर जब बिहार सरकार की मंत्री श्रेयसी सिंह से सवाल किया गया तो वो सवाल से बचती दिखीं। मंत्री जी सवाल सुनते ही थैंक यू...थैंक यू बोलते हुए मौके से निकल गई। बता दें कि, नीट हत्याकांड मामले में बिहार सरकार के मंत्री कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस लगातार इसे आत्महत्या बता रही है तो वहीं अब नीतीश सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की है। वहीं मामले को सीबीआई को सौंपे जाने पर कुछ नेताओं का कहना है कि अब इस मामले मे न्याय होगा। यानी कहीं ना ही सरकार भी अपने ही पुलिस पर सवाल खड़ा कर रही है। वहीं नेताओं की चुप्पी भी सवाल खड़ा कर रही है। 

सवाल सुनते ही हुई नौ दो ग्यारह 

दरअसल, पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले को लेकर सियासी हलचल तेज है। छात्रा के परिजन हाल ही में डीजीपी से मुलाकात कर प्रशासन की जांच पर गंभीर सवाल उठा चुके हैं। इसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा भी कर दी है। इसी मुद्दे पर जब बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह से सवाल किया गया, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मंत्री एक खेल से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं, जहां उन्होंने काफी देर तक अपना संबोधन दिया। लेकिन जैसे ही मीडिया ने नीट छात्रा मौत मामले को लेकर सवाल किया, मंत्री चुप हो गईं।

चुप्पी से बवाल

बताया जा रहा है कि सवाल सुनते ही मंत्री श्रेयसी सिंह बिना कुछ कहे सिर्फ “थैंक यू” बोलते हुए वहां से चली गईं। उनके इस रवैये को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। विपक्ष इसे सरकार की चुप्पी बता रहा है, जबकि समर्थक इसे कार्यक्रम का मंच अनुचित होने की बात कह रहे हैं। नीट छात्रा मौत मामले को लेकर अब सीबीआई जांच की अनुशंसा के बाद सबकी नजर केंद्र सरकार के फैसले पर टिकी हुई है।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट