Bihar Budget Session : बिहार विधानसभा में सोमवार को विपक्षी सदस्यों ने कब्रिस्तान की घेराबंदी से जुड़े मामले में सदन से वॉक आउट किया. लेकिन इस दौरान माले के एक विधायक अपने दल के अन्य विधायकों की तरह सदन से वॉक आउट नहीं किए तो सत्ता पक्ष के सदस्य हैरान हो गए. यहाँ तक कि नीतीश सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन में ही विधायक को टोकते हुए पूछा कि क्या वे सरकार के साथ आ गए हैं.
दरअसल, बिहार विधानसभा में सोमवार को कब्रिस्तान की घेराबंदी के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों ने नीतीश सरकार को घेरा. सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने इसे लेकर सदन में सवाल किया. इसके बाद कई विपक्षी सदस्यों ने सदन में जमकर नारेबाजी की. अपना विरोध दर्शाने के लिए सदस्यों ने सदन से वॉक आउट किया. हालाँकि इस दौरान घोसी से सीपीआई (एमएल) विधायक रामबली सिंह यादव सदन में मौजूद रहे.
विपक्ष के वॉक आउट के ठीक बाद रामबली सिंह यादव ने अपन सवाल पूछना शुरू किया. इस पर उन्हें टोकते हुए मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा- ओ रामबली बाबू, आपके दल के सारे सदस्य सदन से वॉक आउट कर चुके हैं. क्या आप अपने दल से अलग हो चुके हैं. सरकार के साथ हैं. उनकी इस टिप्पणी पर रामबली सिंह यादव ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ये दल की रणनीति है. सरकार से सड़क से सदन तक हिसाब-किताब लेना है. इस पर सदन में जोरदार ठहाके लगने लगे. इसी बीच उनके दल के सदस्य भी फिर से सदन में वापस आ गए.