N4N डेस्क : राजधानी में पटना पुलिस के तमाम दावों के उलट अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है.इसी क्रम में अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की है.इस घटना के इलाके में जहाँ अफरा तफरी का माहौल हो गया.वही गोलीबारी की इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गयी है.
सरेशाम हुई इस फयरिंग में दानापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तकियापुर स्थित एक ज्वेलरी शॉप को बाइक सवार अपराधियों ने निशाना बनाया है.