गाड़ियों की जांच का विरोध करने पर crpf जवान ने की कार सवार दंपती की पिटाई, जमकर भांजी लाठियां

गाड़ियों  की जांच का विरोध करने पर crpf जवान ने की कार सवार

Vaishali - वैशाली के हाजीपुर और बिदुपुर सीमावर्ती क्षेत्र सैदपुर गणेश में आचार संहिता के दौरान जांच के दौरान पुलिस और कार सवार लोगों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान सीआरपीएफ के एक जवान ने एक दंपति की पिटाई कर दी।

घटनास्थल करीब 15 मिनट तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा। पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने लाठीचार्ज भी किया। इस घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार सवार दंपति की पिटाई दिख रही है।

एसडीपीओ ने बताया कि जांच के दौरान सीआरपीएफ जवान और मजिस्ट्रेट के साथ दुर्व्यवहार किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि सीआरपीएफ जवान की राइफल छीनने का प्रयास किया गया था।

इसी मामले में ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कार में एक महिला और दो पुरुष सवार थे।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार