Chhath Mahaparv 2025 : छठ महापर्व को लेकर लॉ प्रेप ट्यूटोरियल की पहल, दो हज़ार से अधिक व्रतियों के बीच फल और कपड़े का किया वितरण

Chhath Mahaparv 2025 : छठ महापर्व को लेकर लॉ प्रेप ट्यूटोरियल की ओर से पहल की गयी है. जहाँ संस्थान की ओर से छठव्रतियों के बीच फल और कपडे का वितरण किया गया है.......पढ़िए आगे

Chhath Mahaparv 2025 : छठ महापर्व को लेकर लॉ प्रेप ट्यूटोरिय
लॉ प्रेप ट्यूटोरियल की पहल- फोटो : VANDANA

PATNA : लॉ प्रेप ट्यूटोरियल बिहार की ओर से शुक्रवार को दो हजार से अधिक छठ व्रतियों के बीच साड़ी, साया, ब्लाउज के साथ फल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। 

अभिषेक गुंजन अपने स्मृतिशेष दादा नंद किशोर सिंह और स्मृतिशेष नाना श्याम देव प्र- शाही के नाम से पिछले 5 वर्ष से अधिक से यह नेक कार्य करते चले आ रहे है ।।संस्थान के संस्थापक अभिषेक ने बताया कि “छठ हमारा इमोशन है। हमारा उद्देश्य यह है कि कोई भी व्रती या निर्धन परिवार आर्थिक तंगी के कारण छठ पर्व न छोड़े।

मौके पर जिला परिषद सदस्य मन्नू शाही ने कहा कि “मेरे भांजे अभिषेक गुंजन हर वर्ष गरीब व निर्धन परिवारों के बीच साड़ी वितरण कर सराहनीय कार्य करते हैं। यह गर्व की बात है। हम सभी छठ व्रतियों को शुभकामनाएं देते हैं।” 

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और संस्थान की इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर सुधीर सिंह, उज्ज्वल बब्बू, सुमंत, मनीष कुमार व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहें।

वंदना की रिपोर्ट