NSIT News : बिहटा स्थित NSIT में आयोजित "क्रस्ट फिएस्टा 2025" का हुआ समापन, मंत्री जीवेश मिश्रा ने विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
NSIT News : बिहटा स्थित नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी संस्थान में चल रहे वार्षिक सांस्कृतिक एवं तकनीकी महोत्सव "क्रस्ट फिएस्टा 2के25" का समापन हो गया. जहाँ विजयी प्रतिभागियों को मंत्री जीवेश मिश्र ने पुरस्कृत किया...पढ़िए आगे

PATNA : बिहटा के अमहरा स्थित नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी संस्थान में चल रहे वार्षिक सांस्कृतिक एवं तकनीकी महोत्सव "क्रस्ट फिएस्टा 2के25" के अंतिम दिन शनिवार को तकनीकी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस दौरान तकनीकी एवं सांस्कृतिक महोत्सव के तहत विविध रचनात्मक, तकनीकी व बौद्धिक प्रतियोगिताओं के साथ दो दिवसीय आयोजन संपन्न हुए। इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने आईडियाथॉन,निबंध लेखन,टाउन प्लानिंग, टेक क्विज, ई-गेमिंग, आर्ट गैलरी, योग प्रतियोगिता जैसे आयोजन में शामिल होकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
आईडियाथॉन सेमिनार में प्रतिभागियों ने नवाचार पर आधारित विचारों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पंहुचे मुख्य अतिथि बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश मिश्रा ने विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर उनकी उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। वही मंत्री ने कौशल अंतराल के ज्वलंत मुद्दे पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि देश के युवाओं को भविष्य को तैयार करने के लिए उद्योग-अकादमिक- सरकारी भागीदारी और प्रशिक्षुता- आधारित पाठ्यक्रम की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
वही एनएसएमसीएच के प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी ने अपने संबोधन में छात्रों को बधाई देते हुए कहा, "युवा पीढ़ी देश के उज्ज्वल भविष्य की धरोहर है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों को अपने रचनात्मक और तकनीकी कौशल को निखारने का अवसर मिलता है। यह मंच उन्हें नेतृत्व, नवाचार और सामाजिक योगदान की दिशा में प्रेरित करता है। इस मौके पर एनएसएमसीएच के प्राचार्य प्रो. डॉ. अशोक शरण, एनएसआईटी के वित्तीय रजिस्ट्रार पवन सिंह, एनएसआईपी के प्राचार्य किंसन,डीन डॉ ज्योतिर्मयी डालेई तथा अन्य गणमान्य शिक्षकगण और अधिकारी भी उपस्थित थे।