Bihar News: साइबर ठगों के निशाने पर नीतीश सरकार, अपराधियों ने कर दिया बड़ा 'खेला', बनाया फर्जी वेबसाइट
Bihar News: साइबर अपराधियों ने बिहार सरकार के अधिकारिक वेबसाइट को अपने निशाने पर लिया है। सरकार के असली वेबसाइट के जगह नकली वेबसाइट बना ली है।

Bihar News: देशभर में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। साइबर अपराधी आम से लेकर खास तक को अपना निशाना बना रहे हैं। यहीं नहीं अब साइबर अपराधी सरकार के अधिकारिक वेबसाइट तक को निशाने पर ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है। जहां साइबर अपराधियों ने बिहार सरकार की फर्जी वेबसाइट बनाकर जालसाजी है। इस मामले में साइबर क्राइम में मामला दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है साइबर अपराधियों ने बिहार सरकार के असली वेबसाइट के जगह नकली वेबसाइट तैयार कर ली थी।
बिहार सरकार को बनाया निशाना
जानकारी अनुसार साइबर अपराधियों ने बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट की नकल कर फर्जी पोर्टल egovbihar.in बना लिया। मामला सामने आने के बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआरडी) ने जांच के लिए एक समिति गठित की। जांच में खुलासा हुआ कि जालसाजों ने सरकार की असली वेबसाइट state.bihar.gov.in/esd के स्थान पर नकली वेबसाइट तैयार की थी।
नकली वेबसाइट बना जालसाज
इसके बाद साइबर क्राइम पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। आईपीआरडी के आईटी मैनेजर जितेंद्र कुणाल की ओर से साइबर थाना में जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। फर्जी वेबसाइट को बंद कर दिया गया है, और पुलिस अपराधियों का पता लगाने के लिए आईपी एड्रेस ट्रैक कर रही है। इसके पहले भी साइबर अपराधियों ने बिहार सरकार के वेबसाइट को हैक किया था अपराधियों ने बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के ट्विटर अकाउंट्स को हैक कर लिया था।
साइबर क्राइम से कैसे बचे
साइबर अपराधी कभी भी किसी को भी अपने निशाने पर ले सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप साइबर क्राइम से कैसे बच सकते हैं। साइबर क्राइम से बचने के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतें-
1. मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें
हमेशा मजबूत पासवर्ड रखें, जिसमें अक्षर (A-Z, a-z), संख्या (0-9) और विशेष चरित्र (@, #, $, etc.) हों। एक ही पासवर्ड कई जगह इस्तेमाल न करें। पासवर्ड को नियमित अंतराल पर बदलते रहें।
2. दो-स्तरीय सुरक्षा (Two-Factor Authentication) का उपयोग करेंृ
बैंकिंग, सोशल मीडिया और ईमेल अकाउंट पर 2FA (Two-Factor Authentication) को इनेबल करें। ओटीपी (OTP) या सिक्योरिटी कोड वाले लॉगिन को प्राथमिकता दें।
3. संदिग्ध लिंक और ईमेल से सावधान रहें
अनजान नंबर या ईमेल से आए लिंक को क्लिक न करें। बैंक या सरकारी एजेंसी के नाम से आए फर्जी ईमेल और कॉल से बचें। फ़िशिंग अटैक (Phishing Attack) से बचने के लिए किसी को भी अपनी पर्सनल जानकारी, OTP, पासवर्ड या बैंक डिटेल्स न दें।
4. आधिकारिक वेबसाइट और ऐप का ही उपयोग करें
किसी भी सरकारी या बैंकिंग सेवा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप का ही इस्तेमाल करें। URL चेक करें कि वह "https://" से शुरू हो रहा है या नहीं।
5. सोशल मीडिया पर सतर्क रहें
अपनी पर्सनल जानकारी, लोकेशन और बैंक डिटेल्स को सोशल मीडिया पर साझा न करें। अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले जांच करें।
6. मोबाइल और कंप्यूटर को सुरक्षित रखें
डिवाइसेस में सुरक्षा सॉफ़्टवेयर (Antivirus) और फ़ायरवॉल इंस्टॉल करें। हमेशा लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करें ताकि नए साइबर खतरों से बचा जा सके।
7. ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतेंृ
UPI, नेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड से पेमेंट करते समय URL और सिक्योरिटी सुनिश्चित करें। पब्लिक वाई-फाई पर ऑनलाइन बैंकिंग या महत्वपूर्ण लेन-देन करने से बचें।
8. संदेह होने पर तुरंत रिपोर्ट करें
किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके मदद लें। अगर आप सतर्क रहेंगे और सही सावधानियां अपनाएंगे, तो साइबर क्राइम से बचा जा सकता है।