प्रेम प्रसंग और सट्टेबाजी में हुई डकैत अमन शुक्ला की हत्या! पटना पुलिस को मिले अहम सुराग, तीन संदिग्ध पकड़ाए, बीच सड़क पर हुआ था मर्डर
Aman Shukla Murder Case: अमन शुक्ला हत्याकांड मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले है। अमन शुक्ला को बेऊर जेल से धमकी मिला था। वहीं तीन एंगल पर पुलिस जांच कर रही है। जल्द मामले का खुलासा होगा।
Aman Shukla Murder Case: राजधानी पटना में बीच सड़क पर बेखौफ अपराधियों ने डकैत अमन शुक्ला की हत्या कर दी थी। अब पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को अमन शुक्ला हत्याकांड मामले में अहम सुराग मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। गठित एसआईटी भी हर बिंदुओं को जोड़ कर सबूत जुटाने में लगी है। पत्रकार नगर थाने में डकैत अमन शुक्ला की पत्नी नेहा शुक्ला के लिखित बयान पर अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
प्रेम प्रसंग का एंगल आया सामने
जानकारी अनुसार पुलिस को इस मामले में तीन एंगल से जांच कर रही है। पहला एंगल कैदियों से दुश्मनी या पुराने विवाद को लेकर है। दूसरा एंगल प्रेस प्रसंग से तो तीसरा एंगल सट्टेबाजी से जुड़ा हुआ निकल कर सामने आया है। पुलिस इन सभी एंगल पर जांच कर रही है। अमन शुक्ला और उसकी पत्नी के कॉल रिकॉर्ड खंगाले गए हैं, जिसमें कई अहम जानकारियां मिली हैं। कॉल डिटेल्स के आधार पर पूछताछ की जा रही है और जरूरत पड़ने पर दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है।
सट्टेबाजी के धंधे में था सक्रिय
वहीं जांच का तीसरा एंगल सट्टेबाजी और अमन की सिक्योरिटी कंपनी से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, जेल से बाहर आने के बाद अमन सट्टेबाजी (गेसिंग) के धंधे में भी सक्रिय हो गया था। बेउर इलाके के कुछ लोगों से उसके संपर्क की जानकारी भी सामने आई है। जांच में यह भी सामने आया है कि अमन शुक्ला की जेल के दौरान पूर्व जेल अधीक्षक से नजदीकियां थीं, जिसके चलते जेल के भीतर उसका खास प्रभाव था। इसी दौरान उसकी कई कैदियों से दुश्मनी और दोस्ती दोनों बनीं। कुछ पुराने विवादों को भी हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है।
बीच सड़क पर हुई थी हत्या, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि अमन शुक्ला अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से जा रहा था। पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोका और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के पी सेक्टर विद्यापुरी इलाके की है। बदमाशों ने 10 राउंड से अधिक फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस करेगी बड़ा खुलासा
जानकारी अनुसार मंगलवार को अमन का दाह संस्कार होने के कारण पुलिस उसकी पत्नी और अन्य परिजनों से पूछताछ नहीं कर सकी। पुलिस के अनुसार, दो शूटरों ने अमन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें उसे दो गोलियां लगी थीं। बताया जा रहा है कि हत्या से एक सप्ताह पहले अमन शुक्ला को बेउर जेल से फोन पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी। सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि एक-दो दिनों के भीतर शूटरों की गिरफ्तारी के साथ ही पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
कौन था अमन शुक्ला
अमन शुक्ला रिटायर्ड दरोगा का बेटा था और नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मलामा गांव का रहने वाला था। वह जून 2020 में गिरोह के साथ मिलकर बेउर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े 52.38 लाख रुपये की डकैती में शामिल था, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था। करीब पांच साल जेल में रहने के बाद वह मई 2025 में रिहा हुआ था। जेल से बाहर आने के बाद वह मीठापुर इलाके में रहकर सिक्योरिटी एजेंसी चला रहा था और बाउंसर व सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराता था।
तीन दिनों से घर नहीं गया था अमन
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि हत्या के मास्टरमाइंड की पहचान कर ली गई है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश और प्रेम प्रसंग दोनों ही वजह सामने आ रही हैं। मृतक के मोबाइल से भी कई अहम जानकारियां मिली हैं। बताया गया कि घटना से पहले अमन पिछले तीन दिनों से घर नहीं जा रहा था और बोरिंग रोड के एक फ्लैट में ठहरा हुआ था। घटना के बाद मौके पर सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार समेत पांच थानों की पुलिस पहुंची। पुलिस के मुताबिक, अमन शुक्ला पिछले छह महीनों से मुन्नाचक स्थित विद्यापुरी पार्क के पास अपने बच्चे की थेरेपी कराने आता था। रोज की तरह वह शाम करीब 5:45 बजे थेरेपी कराकर लौट रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।