PATNACITY - खाजेकलां थाना क्षेत्र के सीता घाट के समीप मे गंगा किनारे से एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि नागरिकों की ओर से सूचना मिली कि एक अज्ञात युवक का शव पानी में पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पानी ने निकाला और तलाशी ली,तब एक आधार कार्ड मिला है।आधार कॉर्ड में अंकित कुमार नाम दर्ज है जिसका सत्यापन कराया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.
रिपोर्ट - रजनीश