Bihar Politics -महागठबंधन की बैठक में हो जाएगा सीएम फेस पर फैसला! मीटिंग से पहले बोले तेजस्वी, मुकेश सहनी के NDA में जाने की चर्चा पर दिया जवाब

Bihar Politics - महागठबंधन की बैठक से पहले सीएम फेस पर तेजस्वी ने बताया है कि सभी पार्टियां मिलकर इस पर फैसला लेंगी।

Bihar Politics -महागठबंधन की बैठक में हो जाएगा सीएम फेस पर फ
महागठबंधन की बैठक की तैयारी पर तेजस्वी का बयान- फोटो : रंजन कुमार

Patna - गुरुवार को बिहार महागठबंधन की बैठक होनी है। जिसमें सभी घटक दल के लोग शामिल होंगे। वहीं बैठक से पहले सीएम फेस को लेकर जिस तरह के बयान राजद और कांग्रेस की तरफ से किए जा रहे हैं। उसको लेकर अब तेजस्वी यादव ने खुद बड़ा बयान दिया है। बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि सभी पार्टी के लोग मौजूद रहेंगे। वहां आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान मुकेश सहनी के एनडीए में जाने की चर्चा को लेकर साफ कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं होनेवाला है। 

 नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कल महागठबंधन की बैठक है सभी डालकर लोग आएंगे और हम लोग विचार विमर्श करेंगे कि आगे किस रणनीति से आगे चलना है। 

 भाजपा के प्रदेश सदस्य दिलीप जायसवाल के द्वारा यह कहे जाने पर की इंडिया गठबंधन के घटक दल हमारे संपर्क में उन्होंने कहा कि हमें पता नहीं है क्या पता कौन क्या बोलता है किसी के मुंह में तो ताला नहीं लगाया जा सकता

Nsmch

सीएम फेस पर कहा  कि हर बात नहीं बताई जाती

 जनता दल यू के द्वारा यह क्या जाने पर की दिल्ली में हुई बैठक सफल नहीं रही उन्होंने कहा कि जनता दल यू के लोगों को हम नहीं सुनते हैं।  उन्होंने कहा कि बैठक बहुत सकारात्मक हुई और हमारी दल की कर रणनीति होगी। वह में मीडिया में हर किसी दल को नहीं बताता हूं 

 नीतीश कुमार पर एक बार फिर उन्होंने बयान देते हुए कहा कि आप लोग जान रहे हैं कि क्या हो रहा है चुनाव के बाद क्या होने वाला है

रिपोर्ट - रंजन कुमार