Patna police - ड्यूटी में लापरवाही बरतनेवाले दो पुलिस अधिकारियों और आठ सिपाहियों पर हो गई विभागीय कार्रवाई, एक को दाढ़ी नहीं कटाने पर मिली सजा

Patna police - ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर दो पुलिस अधिकारियों सहित आठ सिपाही और सैप कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई हुई है। कार्रवाई को लेकर जो वजहें बताई गई है वह हैरान कर देगी।

Patna police - ड्यूटी में लापरवाही बरतनेवाले दो पुलिस अधिकार
पटना में पुलिसकर्मियों पर हो गई बड़ी कार्रवाई- फोटो : NEWS4NATION

Patna - राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पर 8 पुलिसकर्मियों सहित 2 पुलिस पदाधिकारियों पर करवाई हुई है ।वाहनों की चेकिंग और गस्ती में कोताही बरतने मामले में पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने करवाई करते हुए कार्रवाई की है। सभी का वेतन रोक स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

पश्चिमी एसपी ने बताया कि थानों के औचक निरीक्षण और गश्ती की जांच में लापरवाही बरती जा रही थी। जिसमें कुछ को ऑन ड्यूटी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने का दोषी   बताया गया, वहीं कुछ ने वर्दी पर नेमप्लेट नहीं लगाया था। कोई वर्दी में था, लेकिन जूते नहीं पहने थे। इनमें एक सिपाही को बढ़ी हुई दाढ़ी के कारण सजा मिली।

पुलिस कर्मियों/सैप जवान के विरूद्ध पायी गयी त्रुटि एवं विवरणी निम्न प्रकार है :-

1. महिला सिपाही नौबतपुर ERSS डियुटी के दौरान मोबाइल देखते हुये पाई गई।

2. सैप चालक नौबतपुर ERSS वर्दी में नेम प्लेट नहीं लगाये पाये गये।

3. सैप चालक विक्रम ERSS सादा लिवास में पाये गये।

4. महिला सिपाही विक्रम ERSS वर्दी में थी, परन्तु जूता नहीं पहनी हुई थी।

5. सैप चालक दुल्हिनबाजार सादा लिवास में पाये गये।

6. सैप चालक थाना पालीगंज सादा लिवास में पाये गये।

7. महिला सिपाही थाना खीडीमोड़ वर्दी पर नेम प्लेट नहीं लगायी थी।

8. सिपाही इमामगंज थाना दाढ़ी बढ़ी हुई थी, चार-पाँच दिनों से दाढ़ी नहीं बनाये हुए थे।


पुलिस पदाधिकारियों के विरूद्ध पायी गयी त्रुटि एवं विवरणी निम्न प्रकार है :-

1. महिला अवर निरीक्षक पिपलावां थाना वर्दी में नेम प्लेट नहीं लगाई हुई थी।

2. सहायक अवर निरीक्षक नौबतपुर ERSS में डियुटी के दौरान लापरवाही के लिए उपरोक्त दोनों

गई है

इन पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत

ऐसा नहीं है कि ड्यूटी में लापरवाही बरतनेवाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। कुछ पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान मुस्तैदी के लिए पुरस्कृत किया गया है। जिनमें दुल्हिन बाजार के एएसआई फूलचंद्र कुमार और होमगार्ड युगल कुमार शामिल हैं। सहित पदाधिकारियों की लापरवाही पर ये करवाई हुई है ।

पटना से अनिल की रिपोर्ट