'डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के फर्जीवाड़ा पर कब कर्रवाई करेगा चुनाव आयोग', दो-दो वोटर कार्ड मामले में तेजस्वी ने घेरा
बिहार में SIR में फर्जीवाड़ा होने के विपक्ष के आरोपों के बीच डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता सूची में नाम रहने और दो EPIC कार्ड मिलने पर तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को घेरा है.

Vijay Sinha : बिहार की सियासत में मतदाताओं के पास दो-दो मतदाता पहचान पत्र मिलने के मामले में अब उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा लपेटे में आ गए हैं। इससे चुनाव आयोग भी खुद ही कठघरे में आ गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनके पास दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र (EPIC नंबर) हैं। तेजस्वी के अनुसार, एक EPIC नंबर लखीसराय का है और दूसरा पटना का, जिसे उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से जांचा है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि विजय सिन्हा ने दोनों जगहों पर हस्ताक्षर किए हैं, तो यह सीधा फर्जीवाड़ा है और वे उपमुख्यमंत्री पद के अयोग्य हैं। यदि ऐसा नहीं है, तो चुनाव आयोग की एसआर (Special Revision) प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में है।
तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है और पूछा है कि क्या आयोग विजय सिन्हा को नोटिस भेजेगा? इस खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। दरअसल, विजय सिन्हा के पास EPIC No. IAF3939337 — विधानसभा क्षेत्र 168 लखीसराय, जिला लखीसराय, संसदीय क्षेत्र मुंगेर का है. वहीं दुसरा EPIC No. AFS0853341 — विधानसभा क्षेत्र 182 बांकीपुर, जिला पटना, संसदीय क्षेत्र पटना साहिब का है।
उम्र घोटाला का आरोप
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि विजय सिन्हा ने उम्र का भी घोटाला किया है. सिन्हा लखीसराय और पटना के बांकीपुर में मतदाता के रूप में पंजीकृत (रजिस्टर्ड) हैं जिसमें उनकी उम्र क्रमशः 57 और 60 वर्ष दर्ज है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि ये मोदी जी के खास है इन्होंने उम्र घोटाला भी किया है और EPIC का भी फर्जीवाड़ा भी किया है . जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 17 और 18 के तहत एक व्यक्ति का नाम केवल एक मतदाता सूची में हो सकता है. दोहरे पंजीकरण को गंभीर उल्लंघन माना जाता है.
आयोग और डिप्टी सीएम की चुप्पी
दोहरे मतदाता पहचान पत्र मामले पर अब सबकी नजर चुनाव आयोग और विजय कुमार सिन्हा की प्रतिक्रिया पर है। क्या यह तकनीकी त्रुटि है, या फिर सचमुच दोहरी मतदाता सूची का खेल? वहीं खुद भी इसी तरह के मामले में घिरे तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा और चुनाव आयोग को घेरा है ।
तेजस्वी ने दिया जवाव
तेजस्वी यादव ने यह भी बताया कि उन्हें चुनाव आयोग से नोटिस 7 अगस्त को मिला, जिसका उन्होंने 8 अगस्त को स्पीड पोस्ट के जरिए जवाब दे दिया। उन्होंने मीडिया पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल किया जा रहा है और उन्हें जेल भेजने की बातें की जा रही हैं। तेजस्वी ने यह दावा भी किया कि खुद उनके पास भी दो EPIC कार्ड हैं, लेकिन उन्होंने चुनाव आयोग को पूरी जानकारी के साथ जवाब दे दिया है।
रंजन एवं कमलेश की रिपोर्ट