Bihar News: बिहार पुलिस के डीजीपी आज करने जा रहे बड़ा काम, क्राइम कंट्रोल को लेकर बड़ी पहल, जानिए क्या है पूरी खबर
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच डीजीपी ने क्राइम कंट्रोल को लेकर बड़ा निर्णय लिया है...

Bihar News: बिहार के डीजीपी विनय कुमार आज सिटी एसपी वेस्ट के कार्यालय का दौरा करेंगे। इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। डीजीपी पटना पश्चिमी क्षेत्र में बीते दिनों हुए आपराधिक घटनाओं, गिरफ्तारी, केस निष्पादन, निरोधात्मक कार्रवाई और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की गहन समीक्षा करेंगे।
अलर्ट मोड पर पुलिस
इस दौरे को लेकर मंगलवार रात तक एसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारी और कर्मी अलर्ट मोड में डटे रहे। सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने निरीक्षण से पहले अपने अधीनस्थ अधिकारियों से हर एक घटना का फीडबैक लिया। उन्होंने दानापुर, फुलवारीशरीफ और पालीगंज के एसडीपीओ के साथ-साथ सभी थानाध्यक्षों से बीते दो माह में घटित संगीन से लेकर छोटे अपराधों और उन पर हुई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली।
मुहर्रम को लेकर सुरक्षा
इससे पहले मंगलवार को आईजी जितेंद्र राणा और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा भी सिटी एसपी कार्यालय पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने इलाके में हुई हालिया घटनाओं, केस की स्थिति, गिरफ्तारी के आंकड़े, और लंबित मामलों पर रिपोर्ट ली। इसके साथ ही आगामी मुहर्रम को लेकर सुरक्षा तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
डीजीपी करेंगे निरीक्षण
डीजीपी के निरीक्षण को लेकर पुलिस महकमे में विशेष तैयारी की जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि इससे पश्चिमी पटना की कानून-व्यवस्था में सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
पटना से अनिल की रिपोर्ट