LATEST NEWS

Bihar News: पटना पुलिस पर हमला करने वाला धर्मेद्र यादव ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस दबिश के कारण किया सरेंडर

Bihar News : राजधानी पटना में पुलिस की टीम पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी धर्मेंद्र यादव ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।

गिरफ्तारी
धर्मेंद्र यादव ने किया आत्मसमर्पण- फोटो : Social media

Bihar News : पटना पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपित धर्मेंद्र यादव ने पुलिस को चकमा देते हुए न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पटना पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार के अलावा अन्य राज्यों और नेपाल तक टीमें तैनात कर रखी थीं। लगातार दबिश के कारण वह अपने ठिकाने बदल रहा था।

कोर्ट में किया सरेंडर

पटना पुलिस का दावा है कि बढ़ते दबाव के चलते धर्मेंद्र यादव ने आखिरकार कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इस संबंध में पटना सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अभिनव ने बताया कि 13 मार्च को आरोपी ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। अब न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

क्या है मामला?

18 फरवरी को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ स्थित एक मकान में घुसे अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। इसके बाद बिहार पुलिस और एसटीएफ ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर कार्रवाई की। इस दौरान मौके से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन मुख्य आरोपित धर्मेंद्र यादव हथियार लेकर फरार हो गया।

लगातार बदल रहा था ठिकाना

गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। वहीं पुलिस की दबिश के कारण आखिरकार उसने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। अब पुलिस रिमांड पर लेकर उससे इस पूरे मामले की गहराई से पूछताछ करेगी।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks